रायगढ़। मालगाड़ी चलते साउथ बिहार एक्सप्रेस का अचानक प्लेटफार्म को ही बदल दिया गया, जिससे घंटों इतंजार में खड़े यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर करीब 12.30 बजे जैसे ही दुर्ग से चलकर राजेंद्रनगर तक जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस को रायगढ़ आने का समय हुआ तो रेलवे विभाग द्वारा प्लेटफार्म बदलकर तीन नंबर पर ट्रेन आने की अनांउस कर दिया गया, इस दौरान घंटों पहले से इंतजार में बैठे यात्रियों में हडक़ंप की स्थिति बन गई, इस दौरान जल्दबाजी के चक्कर में कई यात्री गिरते-गिरते भी बचे। वहीं बच्चे व बुजुर्गों को काफी दिक्कतें हुई। वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना था कि उसी समय में एक लांगहाल मालगाड़ी आ गई, जिससे उसको एक नंबर दिया गया और साउथ बिहार को तीन नंबर दिया। हालांकि विगत लंबे समय से रेलवे द्वारा ज्यादा प्राथमिकता मालगाडिय़ों को दिया जा रहा है। जिससे यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। वहीं यात्रियों का कहना था कि अचानक प्लेटफार्म बदले जाने से ज्यादा दिक्कत होती है, क्योंकि जो यात्री खाली हाथ होते हंैं वो तो समय से पहुंच जाते हैं, लेकिन जिनके पास सामान अधिक होता है तो उनको काफी दिक्कते होती है।
अचानक बदला प्लेटफार्म, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

By
lochan Gupta
