रायगढ़। शहर के सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास की अभिनव पहल से विगत जून माह से हर वर्ष की तरह इस बार भी बारिश के मौसम में पर्यावरण संरक्षण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पूरे जिले में पौधारोपण व वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। वहीं नामचीन समाज सेवी सुनील रामदास का कहना है कि हम जितना ज्यादा मिलकर इस महाअभियान को गति देंगे उतना ही ज्यादा इसका लाभ भावी पीढ़ी को मिलेगा और पर्यावरण में भी व्यापक सुधार होगा। इसलिए इस महाअभियान से जुडक़र हर उम्र के लोग अपनी सहभागिता जरुर दें।
वृक्षारोपण महाअभियान टीम प्रमुख रामनंदन यादव ने बताया कि विगत एक सप्ताह में शहर के विभिन्न स्थानों में पौधारोपण व वृक्षारोपण साथ ही पौधे वितरण का कार्य किया गया। वहीं विगत दिवस मि_ू मुंडा के शीतला माता मंदिर के पास लगाया गया है, जिसमें मदार,कनेर,कनक चंपा,साथ ही वहां के इडब्लूएस कॉलोनी में छोटे पौधे नीम पीपल जामुन अमरुद करंज आवाला, मीठा नाम तुलसी लिली का फूल टिकोमा का फूल मदार फूल वितरित किया गया है।वहीं इस कार्य में गोविंद, पांचों, निर्मला, श्वेता, सरोज, बच्चे आकाश, दीपक सुखदेव शशि नमन चारु व रामदास द्रौपदी फाउंडेशन से टीम प्रमुख राम यादव, संजू चौहान रामशरण अनिल लालसाय की सहभागिता रही।
शहर के विभिन्न स्थानों में किया गया पौधारोपण, रामदास द्रौपदी फाउंडेशन की अभिनव पहल
