रायगढ़। श्री रामलीला मैदान में प्रारंभ हुई श्री राम कथा के प्रथम सत्र में विश्व विख्यात अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संत श्री चिन्मयानंद बापू ने भैया व्यास पीठ से संबोधित करते हुए कहा कि श्री रामचरितमानस कल्पवृक्ष है जिसके सानिध्य में बैठने पर व्यक्ति की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है बापू ने कहा कि भगवान राम का जीवन एक आदर्श जीवन है जिससे संसार के प्रत्येक मनुष्य को शिक्षा लेनी चाहिए संसार के समस्त रिश्ते किस तरह निभाई जाएं यह हमें भगवान श्री राम के जीवन चरित्र से सीखना चाहिए बापू ने कहा कि आज हमारे पास सब कुछ है लेकिन फिर भी हम हमेशा चिंतित रहते हैं इस चिंता को मुक्त करने के लिए हमें राम कथा का आश्रय करना चाहिए राम कथा हमें निश्चित करती है
बापू ने कहा कि यदि हम राम कथा रसपान करते हैं तो सिर्फ राम कथा सुनकर और पंडाल से ना चले जाए राम कथा हमारे संपूर्ण शरीर में लहू बनकर रग रग में दौडऩे चाहिए श्री रामचरितमानस का शुभारंभ करते हुए बापूजी ने सर्वप्रथम गुरु की वंदना की और कहां की आज के समय में प्रत्येक मनुष्य को चाहिए कि वह अपने जीवन में गुरु अवश्य बनाएं क्योंकि गुरु ही हमें परमात्मा तक पहुंचाने का मार्ग दिखलाता है बापूजी ने कहा कि एक साधारण मनुष्य नहीं होता है वह साक्षात परमात्मा का ही स्वरूप होता है कथा के शुभारंभ में प्रात: काल की बेला में श्री गौरी शंकर मंदिर से विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में माता बहनों ने भाग लिया और दिव्या मंगल कलश यात्रा श्री गौरी शंकर मंदिर से लेकर श्री रामलीला मैदान तक लाई गई स्वयं परम पूज्य बापूजी सुंदर रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन दिए और अपना आशीर्वाद प्रदान किया आयोजक टीम ने बताया की कथा 4 दिसंबर तक नित्य शाम को 4:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक चलेगी और 4 दिसंबर को परम पूज्य बापूजी का जन्म उत्सव धूमधाम से श्री राम कथा पंडाल में मनाया जाएगा कथा में विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी श्री इंद्रपाल सिंह भाटिया और मुख्य यजमान श्री शिव अग्रवाल डब्बू भैया ने पधारे हुए समस्त जनता जनार्दन का आभार व्यक्त किया और ज्यादा से ज्यादा संख्या में कथा में उपस्थित होने का सभी रायगढ़ वसियो से आग्रह किया।