सारंगढ़। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के 70 सीटों में 17 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। इसके लिए प्रचार भी तेज हो गया है। इस बीच, सारंगढ़ में वोट के लिए धमकी भी शुरू हो गई है। एक ऐसी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार भाजपा के कोसीर मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता रवि शंकर चंद्रा को गोली मारने की धमकी मिली है। रवि शंकर के पुत्र ऋषि चंद्रा के सोशल मीडिया अकाउंट में द्वारिका टंडन नामक व्यक्ति द्वारा संदेश भेजा है। इसमें लिखा है कि अपने पापा से बोल कांग्रेस पार्टी का विरोध न करे, नहीं तो ठीक नहीं होगा, नहीं तो गोली मार देंगे, वार्निंग है। इस मैसेज के बाद रवि शंकर चंद्रा का परिवार डरा हुआ है।
थाने में शिकायत दर्ज कराकर रविशंकर चंद्रा ने सारंगढ़ थाना प्रभारी से द्वारिका टंडन के खिलाफ कार्रवाई करने और हमें सुरक्षा प्रदान करने की अपील की है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही महत्तारी वंदन फार्म को सार्वजनिक रूप से विधायक के मीडिया प्रभारी द्वारा छीनकर चीर फाड़ की गई, जबकि महतारी वंदन फार्म के बारे में विस्तार से जनता को बताया जा रहा था। भाजपा के घोषणा पत्र में विवाहित महिलाओं को प्रतिवर्ष 12000 रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसका प्रचार प्रसार चल रहा है।
अपने पापा से बोल कांग्रेस का विरोध न करें वरना गोली मार देंगे
