रायगढ़। चुनाव से पहले पार्टी से बगावत करने वाले नेताओं पर लगातार निष्कासन की कार्यवाही हो रही है। भाजपा हो या कांग्रेस सभी पार्टी ने बगावती सुर अलापने वाले पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगामी 6 साल के लिए पार्टी से छुट्टी कर दे रही है।
रायगढ़ विधानसभा में भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान पर उतरने वाले भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अगले 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। कांग्रेस पार्टी ने पहले ही कड़े रुक अपनाते हुए पार्टी से बगावत करने वाले शंकर अग्रवाल को 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखाया है। उसके बाद अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩे वाली भाजपा के बागी नेत्री गोपिका गुप्ता को 6 साल के लिए पार्टी ने बाहर कर दिया है। गोपिका गुप्ता के पति प्रमोद गुप्ता को भी पार्टी ने आगामी 6 साल के लिए भाजपा से निष्कासित कर दिया है।
बागी गोपिका के लिए भाजपा ने बंद किए दरवाजे
पति-पत्नी 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित
