रायगढ़। जिले की एक मात्र नृत्य संस्था ‘रायगढ़ नृत्य कला संस्थान’ ने विगत 18 जनवरी रविवार को स्थानीय कमला नेहरू पार्क में विगत नवम्बर माह से चल रहे नि:शुल्क जुंबा फिटनेस व डांस सेसन का समापन एक दिवसीय डांस प्रतियोगिता के रूप किया। वहीं इस डांस प्रतियोगिता में सैकड़ों दर्शकों की मौजूदगी में रायगढ़ जिले के एक से एक डांसरों ने अपने-अपने डांस प्रस्तुतियों से दर्शकों व निर्णायकों का दिल जीतते हुए समा बांधा, प्रतियोगिता में 25 क्लासिकल नृत्य व 20 मॉडर्न डांस की बेहतरीन प्रस्तुति हुई।
कलाकारों ने दी यादगार प्रस्तुति
वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कोरियोग्राफर हेमंत महंत ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर महापौर जीवर्धन चौहान, समाज सेवी दीपक डोरा संस्था के सरंक्षक महावीर अग्रवाल, शिव बापोडिय़ा, घनश्याम आदित्य, बलबीर व तृषा ग्लोबल फाउंडेशन के मुख्य रजत मांझी रहे। अपने उद्बोधन में महापौर ने संस्था की कार्य को सराहनीय करार देते हुए संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की, इस कड़ी में अतिथि दीपक डोरा (गणपति ऑटोमोबाइल) ने कार्यकम की तारीफ की।रायगढ़ नृत्य कला संस्थान सरंक्षक महावीर अग्रवाल ने नन्हें-मुन्नों व सभी की कला की सराहना की इस कार्यक्रम के प्रस्तुतियों को अपने पारखी अनुभव से निर्णनायक गोपाल शर्मा व झारसुगुड़ा से पधारे प्रिंस किरण ने सभी परफॉर्मेंस को अपनी सूझबुझ से उचित निर्णय देते हुए पुरस्कारों की घोषणा की।
डांस समारोह प्रतियोगिता में जिले के कलाकारों ने दी मनभावन प्रस्तुति
मस्ती की पाठशाला का हुआ समापन



