रायगढ़. एक बुजुर्ग महिला सप्ताहभर पहले बेड से गिर गई थी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उपचार के दौरान मौत हो गई है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बरतापाली निवासी भानमति बेहरा पति गजपति बेहरा (75 वर्ष) विगत दो मार्च को अपने कमरे में बेड पर सोई थी, इस दौरान उसने नींद में ही बेड से नीचे गिर गई, जिससे उसके सिर व शरीर के अन्य भाग में गंभीर चोट आने पर परिजनों ने उसे उपचार के लिए सीविल अस्पताल धरमजयगढ़ में भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था, इस दौरान गुरुवार शाम को उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है, जिससे मर्ग जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
सिर में चोट लगने से वृद्ध महिला की मौत
