रायगढ़। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) की गारे पेलमा ढ्ढढ्ढढ्ढ (त्रक्कढ्ढढ्ढढ्ढ) ओपनकास्ट कोल माइंस ने सुरक्षा और संचालन मानकों में एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ‘वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा 2025’ में सात प्रतिष्ठित पुरस्कार अर्जित किए। इनमें सबसे महत्वपूर्ण सम्मान ग्रुप-ई श्रेणी में ओवरऑल फर्स्ट प्लेस है। यह उपलब्धि त्रक्कढ्ढढ्ढढ्ढ के लिए लगातार पाँचवें वर्ष की उल्लेखनीय सफलता है।
पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन डायरेक्टरेट जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी द्वारा बैकुंठपुर क्षेत्र में किया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर जनरल उज्ज्वल ताह, डिप्टी डायरेक्टर जनरल राम अवतार मीना, तथा डायरेक्टर (टेक्निकल) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। टीम का नेतृत्व कर रहे क्लस्टर प्रमुख एल.आर.सी. रेड्डी एवं साइट हेड श्री विवेक रैरकर ने पूरे दल के साथ पुरस्कार प्राप्त किए।
इस वर्ष गारे पेलमा? ढ्ढढ्ढढ्ढ कोल माइंस ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ग्रुप?श्व श्रेणी में ओवरऑल फर्स्ट प्लेस के साथ-साथ सुरक्षा प्रबंधन योजना (एसएमपी) एवं एसओपी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विस्फोटक प्रबंधन तथा प्रकाश व्यवस्था (ढ्ढद्यद्यह्वद्वद्बठ्ठड्डह्लद्बशठ्ठ) श्रेणी में भी प्रथम स्थान हासिल किया गया। इसके अतिरिक्त, माइंस वर्किंग में द्वितीय स्थान, डंप प्रबंधन, पुनर्वास एवं वनीकरण में द्वितीय स्थान, तथा सर्वेक्षण श्रेणी में भी द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
पिछले वर्ष भी त्रक्कढ्ढढ्ढढ्ढ ने सात पुरस्कारों के साथ ओवरऑल फर्स्ट प्लेस हासिल किया था। लगातार पाँच वर्षों तक शीर्ष स्थान प्राप्त करना सीएसपीजीसीएल की सुरक्षित, जिम्मेदार और सतत खनन के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। त्रक्कढ्ढढ्ढढ्ढ की ये उपलब्धियाँ न केवल सुरक्षा मानकों में उसकी उत्कृष्टता को सिद्ध करती हैं, बल्कि सतत खनन, पर्यावरण प्रबंधन और तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में सीएसपीजीसीएल की अग्रणी भूमिका को भी सुदृढ़ बनाती हैं।
गारे पेलमा-3 कोल माइंस ने सुरक्षा में फिर रचा इतिहास
लगातार पांचवें वर्ष मिला ‘ओवरऑल फर्स्ट प्लेस’ सम्मान



