नई-दिल्ली। बीजेपी का गठन 1980 में हुआ. इस तरह 45 साल के इतिहास में अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर लालकृष्ण आडवाणी और अमित शाह सहित 11 नेता बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन चुके हैं और 12वें अध्यक्ष के रूप में नितिन नबीन ने नामांकन दाखिल कर दिया. अब नितिन नबीन सबसे युवा अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष के रूप में कल उनकी ताजपोशी होनी तय मानी जा रही है।
लोकसभा चुनाव 2024 के बाद ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल समाप्त हो गया था. बीजेपी ने देशभर में संगठन का गठन पूरा करने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी. बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए नितिन नबीन ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तक उनके प्रस्तावक बने. ऐसे में नितिन नबीन पार्टी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुनना तय है.
बीजेपी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सोमवार को दो बजे से चार बजे तक नामांकन पत्र भरे गए. इस पद के लिए नितिन नबीन एकमात्र उम्मीदवार हैं. ऐसे में उनका बीजेपी अध्यक्ष बनना तय है. आधिकारिक ऐलान पीएम मोदी की मौजूदगी में मंगलवार को किया जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी के गठन के 45 साल के सियासी इतिहास में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेता पार्टी की कमान संभाल चुके हैं. अभी तक बीजेपी के 11 राष्ट्रीय अध्यक्ष बन चुके हैं और नितिन नबीन पार्टी के 12वें अध्यक्ष के तौर पर कमान संभाल रहे हैं. वे पार्टी के सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे.
सामाजिक दृष्टि देखें तो नितिन नबीन कायस्थ समुदाय से आते हैं, जिनकी संख्या चुनावी राजनीति में निर्णायक नहीं मानी जाती. इसके बावजूद उन्हें पार्टी का शीर्ष पद सौंपना यह दर्शाता है कि बीजेपी नेतृत्व चयन में जातिगत गणित से ऊपर उठकर संगठनात्मक क्षमता और राजनीतिक समझ को प्राथमिकता दे रही है. संगठन में काम करने वाला, जमीन से जुड़ा और चुनावी चुनौतियों को समझने वाला कार्यकर्ता शीर्ष तक पहुंच सकता है.
निर्विरोध चुने गए, पक्ष में दाखिल हुए 37 नामांकन
बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है. आज यानी सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने अपना नामांकन दाखिल किया था. जिसके बाद वह निर्विरोध पार्टी के अध्यक्ष चुन लिए गए. उनके पक्ष में कुल 37 प्रस्ताव दाखिल हुए थे. बीजेपी के चुनाव अधिकारी के लक्ष्मण ने इसे लेकर बयान जारी किया है. बता दें कि, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके प्रस्तावक बने थे. रिटर्निंग ऑफिसर डॉ के लक्ष्मण ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गई है. नियम के मुताबिक, यह प्रक्रिया तब शुरू की गई जब देश के 36 में से 30 राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव संपन्न हो गया, जो कि जरूरी 50 फीसदी के आंकड़े से कहीं अधिक है. 16 जनवरी 2026 को इस चुनाव के लिए आधिकारिक सूचना जारी की गई थी.
नितिन नबीन के लिए 37 नामांकन पत्र दाखिल किए गए
सोमवार को दोपहर 2 से 4 बजे के बीच नामांकन पत्र दाखिल किए गए. अध्यक्ष पद के लिए नितिन नबीन के समर्थन में नामांकन के कुल 37 सेट जमा किए गए. सभी नामांकन पत्रों की बारीकी से जांच की गई और वे पूरी तरह सही पाए गए. नामांकन वापस लेने का समय बीतने के बाद, चुनाव अधिकारी ने आधिकारिक घोषणा की कि अध्यक्ष पद के लिए केवल एक ही नाम नितिन नबीन का सामने आया है.



