रायगढ़। शहर की मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा रायगढ़ के सदस्यगण समयानुसार सामाजिक हित के कार्यों में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करते हैं। जिसका लाभ समाज के जरुरतमंद लोगों को मिलता है। शाखा के सदस्यों ने अध्यक्ष दीप्ति गुप्ता, सचिव शालू गुप्ता व कोषाध्यक्ष मधु गुप्ता के विशेष मार्गदर्शन में जनसेवा कार्य के अंतर्गत रायगढ़ के पहाड़ मंदिर के पास स्थित उम्मीद आश्रम व वृद्धाश्रम में इस सर्द मौसम में जरुरतमंद लोगों की भावनाओं और जरुरतों का ख्याल करते हुए उनकी मनपसंद चीजों का उपहार देकर उत्कृष्ट मानवता व जनसेवा का परिचय दिया।
संस्कृति शाखा की सदस्यों ने सेवा कार्य के अंतर्गत आज 8 जनवरी को शहर के पहाड़ मंदिर स्थित मुक बधिर उम्मीद आश्रम साथ ही वृद्धा आश्रम में लोगों को ठंड से राहत देने के पुनीत प्रयोजन से लगभग सौ बच्चों एवं वृद्धजनों को 200 मोजा, 100 टोपा, 200 पैकेट बिस्किट और तिल्ली लड्डू, करी लड्डू एवं मुर्रा लड्डू का उपहार में दिए। जिसे पाकर बच्चों और वृद्धजनों के अधर खुशी से मुस्कुराए तो उनकी आँखों में खुशी की तजल्ली झलकी।वहीं जन सेवा के इस नेक कार्य में मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा रायगढ़ की सभी सदस्यों का बेहद सराहनीय योगदान रहा।
बच्चों व वृद्धजनों की आँखों में झलकी खुशी की तजल्ली
मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा रायगढ़ की पहल



