रायगढ़। नुआखाई त्यौहार पर स्थानीय स्तर पर शासकीय अवकाश घोषित करने कोलता समाज ने विधायक ओपी चौधरी के प्रति आभार जताते हुए कहा यह घोषणा जन भावना का यथोचित सम्मान है। 15 अगस्त के दौरान वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के रायगढ़ प्रवास पर छत्तीसगढ़ कोलता समाज अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ विलिस गुप्ता, जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कोलता समाज रायगढ़ ललित शाहा की अगुवाई में छत्तीसगढ़ कोलता समाज के पदाधिकारियों एवं समाज के सदस्यों द्वारा नुआखाई त्यौहार को शासकीय अवकाश घोषित करने के लिए लिखित मांग पत्र सौंप था। कोलता समाज की इस सार्थक मांग पर संज्ञान लेते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जिला प्रशासन के जरिए नुआखाई त्यौहार को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। कोलता समाज की ओर से आभार व्यक्त करते जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। वित्त मंत्री से इस अवकाश की मांग के हेतु छत्तीसगढ़ कोलता समाज के कार्तिकेश्वर भोय, कोषाध्यक्ष, अशोक गुप्ता सचिव, त्रिनाथ गुप्ता उपाध्यक्ष आदि समाज के प्रबुद्ध नागरिकों के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात करते हुए नुआखाई त्यौहार से जुड़ी जन भावना से विस्तार से अवगत कराया।
नुआखाई त्यौहार पर स्थानीय अवकाश घोषित करने पर कोलता समाज ने विधायक ओपी का आभार जताया

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
