रायगढ़। तेंदूपत्ता तोडऩे जंगल गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसका उपचार जारी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जमरगीडीह निवासी महेत्तर यादव (47वर्ष) गुरुवार को सुबह तेंदूपत्ता तोडऩे के लिए लोगड़ी पहाड़ जंगल गया था, जहां पत्ता तोडऩे के दौरान पीछे से एक भालू ने उस पर हमला दिया, जिससे उसका एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ऐसे में अन्य ग्रामीणों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना की सूचना पर वन विभाग आगे की कार्रवाई में जूट गई है।
भालू के हमले से ग्रामीण घायल

By
lochan Gupta
