खरसिया। ब्लॉक खरसिया अंतर्गत 81 ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस एवं आवास दिवस का आयोजन अत्यंत सफल, सुव्यवस्थित एवं जनोपयोगी रूप से संपन्न हुआ। यह आयोजन राज्य कार्यालय के तत्वावधान में तथा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आयोजित किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन जनपद पंचायत खरसिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पवन पटेल, नरेगा कार्यक्रम अधिकारी प्रफुल्ल किण्डो एवं ब्लॉक आवास समन्वयक पद्मलोचन सिदार के कुशल मार्गदर्शन, सक्षम नेतृत्व एवं प्रभावी समन्वय में किया गया। आयोजन के दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत रोजगार के अवसरों, जॉब कार्ड, कार्य स्वीकृति, मजदूरी भुगतान एवं श्रमिक अधिकारों की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की गई। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को आवास से संबंधित आवश्यक मार्गदर्शन एवं लाभों से अवगत कराया गया।इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में वीबी जी राम जी के संबंध में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गई तथा उसके उद्देश्य, उपयोगिता एवं लाभों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया, जिससे ग्रामीण डिजिटल माध्यमों के माध्यम से शासन की योजनाओं से और अधिक प्रभावी रूप से जुड़ सकें। इस संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में सभी तकनीकी सहायकों का सराहनीय योगदान रहा। ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता एवं उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने कार्यक्रम को सार्थक बनाते हुए इसे ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में स्थापित किया।



