रायगढ़। एक शिक्षिका के घर का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घर की अलमारी में रखे करीब 2 लाख रुपये के जेवरात को चोरों ने मौका पाकर पार कर दिया। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक रामभांठा जवाहर नगर की रहने वाली आशा भगत (34) गेरवानी हाई स्कूल में व्याख्याता के पद पर हैं। 22 दिसंबर को आशा और उनकी मां पार्वती जशपुर गई थी। घर के बगल में किराए पर रहने वाले अनिल कुजूर और उनका परिवार भी 26 दिसंबर को घर में ताला लगाकर गृह ग्राम बगीचा गया था। जब पार्वती जशपुर से लौटी, तो उन्होंने देखा कि घर का मेन गेट टूटा हुआ था। अंदर जाकर पता चला कि अलमारी का ताला भी तोड़ दिया गया है और उसमें रखा सोने का हार, चांदी का पायल, झुमका, स्मार्ट वॉच समेत करीब 2 लाख रुपये के जेवरात चोरी हो गए हैं।
बगल के घर का भी ताला टूटा मिला
आसपास तलाश करने पर कुछ भी नहीं मिला और बगल में रहने वाले अनिल कुजूर के घर का ताला भी टूटा हुआ था। तब आशा को समझ में आया कि किसी अज्ञात चोर ने चोरी की है। इसके बाद आशा भगत ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 305-बीनएनएस और 331(4)-बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टीचर के घर से 2 लाख के जेवरात की चोरी
रायगढ़ से जशपुर गई थी, बगल के घर का भी ताला टूटा, एफआईआर दर्ज



