रायगढ़। एक महिला घर से नहाने के लिए तालाब गई थी, जिसकी डूबने से मौत हो गई, वहीं मायके पक्ष का कहना है कि उसकी हत्या की गई है, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के बरगढ़ जिला अंतर्गत ग्राम उदेपाली निवासी जंबोवती निषाद (40 वर्ष) की विगत 10-12 साल पहले रायगढ़ जिला के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोईंग निवासी रुपेश निषाद से शादी हुई थी। ऐसे में गुरुवार को सुबह जंबोवती नहाने के लिए घर से निकली थी और नहाने के दौरान भोजपल्ली रोड स्थित अघरिया तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई। ऐसे में सुबह 8 बजे जब गांव के लोग तलाब गए तो उसकी लाश देख घटना की सूचना उसके परिजनों व पुलिस को दी गई, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पानी से निकाला और पंचनामा दर्ज कर पीएम के लिए अस्पताल भेजा और मर्ग कायम कर पीएम उपरंात शव परिजनों को सौंप दिया है।
मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
इस संबंध में मृतिका के माता-पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि जंबोवती की शादी जब से रुपेश निषाद से हुई है, वह हमेशा उसे परेशान करता था। साथ ही यह भी बताया कि उसे वह पसंद नहीं करता था, जिसके चलते दहेज में गाड़ी की मांग करता था, इससे वह ज्यादातर अपनी मायके मे ही रहती थी। वहीं घटना दिनांक के 20-22 दिन पहले ही रुपेश उसे अपने साथ लोईंग लेकर आया था। वहीं मृतिका के नाबालिग पुत्र ने बताया कि उसकी मां और वह घटना की पूर्व रात्रि उसके पिता द्वारा घर से भगाने पर मां-बेटा दोनों लोईंग मंडी के पास बैठे रहे।
जांच में होगा खुलासा
उल्लेखनीय है हत्या के आरोप लगने के बाद जांच अधिकारी नायब तहसीलदार सुरेदं्र कश्यप ने बताया कि प्रथम दृष्टया पानी में डूबने से उसकी मौत होना प्रतीत हो रहा है, हालांकि अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
लोईंग के अघरिया तालाब में मिली महिला की लाश
हत्या की आशंका जांच में जुटी पुलिस
