रायगढ़। विगत 14 सितंबर को हिंदी दिवस समारोह का गरिमामय आयोजन जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा, रायगढ़ में चेयरमैन श्री शिरीष सारडा व डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के सरंक्षण एवं प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के मार्गदर्शन में किया गया। समारोह का शुभारंभ जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन श्री शिरीष सारडा,डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल, तथा प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया।
इस अवसर पर संबोधन की कड़ी में जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा,रायगढ़ के डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल ने हिंदी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहां कि हिंदी देश को एकता के सूत्र में पिरोती हैं,हिंदी भाषा देवनागरी लिपि है।यह हमारी मातृभाषा है कहते हुए कॉलेज स्टाफ व छात्र छात्राओं को हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी।जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन शिरीष सारडा ने कहा कि हिंदी एक भाषा नहीं बल्कि यह सम्पूर्ण भारत की पहचान है।यह हमारी अभिव्यक्ति को व्यक्त करने वाला सबसे सरल और प्रभावकारी भाषा है। उन्होंने हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।कॉलेज के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने कहा कि हिंदी भाषा हमारे देश की संस्कार और संस्कृति का प्रतिबिंब है। हिंदी के सहायक प्राध्यापक सीताराम कैवर्त्य ने हिंदी के स्वरूप पर प्रकाश डाला और कहा कि हिंदी भारत की मातृ भाषा है तथा देश की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। शीला बाल उद्यान साहित्य के सौजन्य से आयोजित हुई आशु त्वरित निबंध लेखन प्रतियोगिता- हिंदी दिवस के अवसर पर कॉलेज में शीला बाल उद्यान साहित्य रायगढ़ के सौजन्य हिंदी के हमारे जीवन और साहित्य में हिंदी भाषा का महत्व तथा हिन्दी भाषा का अन्य भाषाओं के साथ तुलनात्मक अध्ययन विषय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढक़र अधिक संख्या में हिस्सा लिया।
हिंदी दिवस समारोह में इनकी रही उपस्थिति
हिंदी दिवस समारोह के अवसर पर कॉलेज के प्रो विवेक कांबले,प्रो शरद पंडा, विद्यानंद पटेल, नरेंद्र प्रधान, दिनेश पटेल, प्रो केशव पटेल, प्रो सीताराम कैवर्त्य, प्रो भरत सिदार, प्रो वीरेंद्र ठेठवार, प्रो मयंक शीतल डनसेना, प्रो भारती जश्वानी, प्रो अंजु पटेल, प्रो संतोष ठाकुर, प्रो हिमा पटेल, प्रो नेहा साहू,प्रो नेहा डनसेना, माननी प्रधान, बोधराम बेहरा, प्रो मुक्तेश्वर प्रधान, प्रो बसंत बांजी, प्रो डुलेश्वेर खूंटे, अन्य स्टाफ सहित कॉलेज के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।
जानकी कॉलेज में हिन्दी दिवस समारोह संपन्न
