सारंगढ़। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शा. महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों के रिक्त पदों व स्नातकोत्तर कक्षाओं के संचालन को लेकर गंभीर स्थिति सामने आई है। इस मुद्दे को क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक उत्तरी जांगड़े ने विधानसभा के पटल पर प्रश्न के माध्यम से उठाया, जिससे उच्च शिक्षा व्यवस्था की वास्तविकता उजागर हुई।
विधानसभा में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उच्च शिक्षा विभाग की ओर से राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने स्वीकार किया कि – सारंगढ़ के शा. डिग्री कॉलेज, शा. नवीन कन्या महाविद्यालय सारंगढ़, बिलाईगढ़ तथा बरमकेला स्थित शा. महा विद्यालय में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के कई विषयों में सहा. प्राध्यापकों के पद लंबे समय से रिक्त हैं। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि – इन रिक्त पदों पर भर्ती कब तक पूरी होगी, इसकी कोई निश्चित समय-सीमा फिलहाल विभाग के पास नहीं है। विधायक ने सरकार से अनुरोध किया कि क्षेत्र की सामाजिक एवं शैक्षणिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सभी शा. महा विद्यालयों में शीघ्र प्राध्यापकों की नियुक्ति की जाए, ताकि छात्रों का भविष्य सुरक्षित हो सके।
बिना स. प्राध्यापक कैसे हो गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई : उत्तरी



