सारंगढ़। रायगढ़ माइनिंग विभाग की फिर एक बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है, जिसमें खनिज इंस्पेक्टर आशीष गढ़पाले द्वारा अवैध रूप से हो रहे तीन गाडिय़ों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही किया गया है। वैसे तो गुड़ेली – टिमरलगा क्षेत्र से अवैध रूप से गाडिय़ां लोड होकर निकलती है, यह बात किसी से छुपी नहीं है। वही ताजा मामला आज सुबह का है जिसमें खनिज निरीक्षक आशीष गढ़पाले क्षेत्र के भ्रमण पर निकले थे, तभी उन्होंने एक के बाद एक करके तीन गाडिय़ों को अवैध रूप से परिवहन होते देख गाडिय़ों पर कार्यवाही की है और गाडिय़ों को थाने के सुपुर्द किया गया है।
अवैध रूप से फर्राटे भर रहे थे गाडिय़ां
वही प्राप्त जानकारी के अनुसार गुड़ेली से तीन गाडिय़ाँ अवैध रूप से फर्राटे भर रहे थे और जैसे ही भंडार बेरियर के पास पहुंचे तो वहां पर पहले से ही घात लगाकर खनिज निरीक्षक आशीष गढ़पाले बैठे थे। वहीं एक के बाद एक करके तीनों गाडिय़ां बेरियर में आई। जब गाड़ी में रायल्टी पर्ची की बात आई तो ड्राइवर हिचकिचाते हुए दूसरी ओर भागने की कोशिश किया, लेकिन वहां मौजूद खनिज विभाग की टीम द्वारा ड्राइवर को पकड़ लिया गया और पूछताछ किया गया तो गाडिय़ों में कई सारे अनियमितताएं मिले। जिसके बाद खनिज विभाग की टीम द्वारा सभी गाडिय़ों को थाने में खड़ा करा दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। वैसे तो माइनिंग विभाग द्वारा गर्मी के दिनों में ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही थी, लेकिन बरसात में कार्यवाही पर थोड़ा ब्रेक लग गया था, किन्तु अब खनिज निरीक्षक आशीष गढ़पाले की कार्यवाही नॉनस्टॉप चलेगी। अभी तो शुरुआत में तीन गाडिय़ों पर ही कार्यवाही की गई है, आगे माइनिंग विभाग की लगातार छापेमारी जारी रहेगी, ऐसा खनिज विभाग सूत्रों से पता चला है।
ये गाडिय़ां पकड़ाई
खनिज विभाग द्वारा तीन गाडिय़ों पर कार्यवाही किया गया है, जिसमें वाहन क्रमांक सीजी 13 ए क्यू 6505,सीजी-13 ए आर 4384 और सीजी-13 जेड 2637 शामिल है।
क्या कहते हैं खनिज निरीक्षक
इस संबंध में खनिज निरीक्षक आशीष गढ़पालं ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश और हमारे खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह सर के मार्गदर्शन पर हमने आज तीन गाडिय़ों पर कार्यवाही किया है। तीनों गाडिय़ां अवैध रूप से परिवहन हो रही थी, जिस पर कार्यवाही करके थाने में खड़ा कर दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। हमारी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
अवैध परिवहन में लिप्त तीन गाडिय़ों पर खनिज निरीक्षक की गाज
