रायगढ़। केलो नदी का पानी इंडस्ट्रियल वेस्ट और उनके छोड़े गए पानी से गंदा होने लगा है। इसलिए पूर्व कांग्रेस पार्षद के नेतृत्व में लोगों ने आयुक्त को केलो का पानी बोतल में भरकर सौंपा है। उन्होंने पानी में गंदगी फैलाने वाले उद्योगों पर कार्रवाई और केलो के पानी को साफ रखने की मांग की है।
बुधवार को दोपहर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल अग्रवाल (चीकू) के नेतृत्व में पूर्व पार्षद संजय देवांगन, मनोज सागर समेत कई लोग नगर निगम पहुंचे। यहां उन्होंने निगम आयुक्त को केलो नदी के पानी से भरा एक बोतल और ज्ञापन सौंपा।
जिसमें बताया गया कि, पानी में कोयले के अपशिष्ट और औद्योगिक अपशिष्ट आकर मिल रहे हैं। इसमें जांच हो कि कोयला और औद्योगिक अपशिष्ट कहां से और कौन केलो नदी छोड़ रहा है। केलो नदी को प्रदूषण, कोयला और औद्योगिक अपशिष्ट से बचाने के लिए विशेष कार्य योजना बनाए जाने के लिए लोगों से सुझाव लेना चाहिए। उसके बाद केलो नदी को स्वच्छ बनाने के लिए कोई ठोस कार्य योजना बन सकेगी।
पानी के सप्लाई से बीमारी भी फैल रही
कांग्रेस नेता अनिल अग्रवाल ने बताया कि, बारिश के दिनों में पानी को स्टोर किया गया था, लेकिन अब पानी के अंदर गंदगी है। अमृत मिशन योजना के तहत लोगों को केलो नदी का पानी फिल्टर कर सप्लाई किया जा रहा है, लेकिन केलो नदी के पानी में कोयला और उद्योगों के अपशिष्ट मिल रहे हैं। ऐसे में लोग इसे पीकर कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। जहां उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।
केलो नदी में मिल रहा इंडस्ट्रियल वेस्ट
आयुक्त को बोतल में पानी देकर प्रदूषण रोकने की मांग, लोग बोले-पानी पीकर हो रहे बीमार



