रायगढ़। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु प्रत्येक सोमवार को जिला कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित होने वाले जनदर्शन में आज बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं, मांगें एवं शिकायतें कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के समक्ष प्रस्तुत कीं। कलेक्टर ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को नियमानुसार, पारदर्शी और त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
जनदर्शन में रायगढ़ के श्रीमती जगदम्बा महावेद ने बताया कि उज्जवला गैस कनेक्शन के लिए मेरे द्वारा फ ार्म जमा किया गया था। लेकिन आज पर्यन्त तक गैस नहीं मिल पाया है। ग्राम पंचायत झारगुड़ा के ग्रामवासी नटवरपुर के कोटवारी सेवा भूमि पर अवैध निर्माण को हटाए जाने एवं गांव में चल रहे महुआ शराब के अवैध बिक्री पर रोक लगाए जाने संबंधी आवेदन लेकर आए थे। कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारी को आवेदन पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी तरह तहसील कापू के ग्राम ठाकुरपोड़ी निवासी रसवति आर्थिक सहायता मांग हेतु आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि सर्पदंश के कारण मेरे पति की मृत्यु हो गई थी। जिसके लिए आर्थिक सहायता हेतु तहसील धरमजयगढ़ आवेदन दिया गया था, लेकिन उक्त आवेदन पर आज पर्यन्त कोई सुनवाई नहीं हो पायी है। टारपाली के 85 वर्षीय गोमती मालाकार वृद्धापेंशन दिलाए जाने हेतु आग्रह किया। तहसील पुसौर के ग्राम-कोसमंदा निवासी शुक्लाम्बर प्रधान ने बताया कि उनका कृषि भूमि खसरा नंबर 164 रकबा लगभग 8 डिसमिल भूमि पर आवेदक मौका पर काबिज है किन्तु राजस्व अभिलेख में आज पर्यन्त दर्ज नहीं हुआ है। उन्होंने राजस्व अभिलेख में नाम दर्ज कराए जाने हेतु आवेदन सौंपा। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदार को आवेदन पर जांच करते हुए नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। तहसील पुसौर के ग्राम-जतरी निवासी रामकुमार डनसेना पटवारी से ऋण पुस्तिका नहीं मिलने हेतु शिकायत आवेदन लेकर आए थे। ग्राम भिखारीमाल के ग्रामवासी गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि गांव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शराब पीकर आए दिन गाली-गलौज एवं लड़ाई-झगड़ा करते रहते है। जिसकी वजह से गांव में अशांति फैली हुई है, वहीं गांव के छोटे-छोटे बच्चों पर भी बूरा असर पड़ रहा है। इसी तरह पुसौर के कुछ लोग मजदूरी भुगतान दिलाए जाने हेतु आग्रह किया। उन्होंने बताया कि छ.ग.रा.वि.मं मर्या.कोड़ातराई में संबंधित ठेकेदार के द्वारा हम मजदूरों से काम तो करवाया लेकिन दो माह का भुगतान नहीं दिया। इसके अलावा जनदर्शन में आए अन्य नागरिकों ने राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, दिव्यांग पेंशन सहित विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए आमजन को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
कोटवारी जमीन पर अवैध निर्माण ध्वस्त करने की मांग
जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश, फार्म जमा करने के बाद भी नहीं मिला उज्जवला गैस कनेक्शन



