खरसिया। आज खरसिया शिवसेना इकाई के अध्यक्ष शनि पिंटू यादव ने अपने कार्यकर्त्ताओ के साथ मिलकर आंगनवाड़ी केन्द्रो मे आरओ केंट मे हुए भ्रष्टाचार को लेकर खरसिया जनपद मुख्य कार्य पालन अधिकारी को ज्ञापन दिए और भ्रष्टाचार करने वाले के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का मांग किया। इस संबंध में जान जानकारी देते हुए खरसिया शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव ने बताया की ग्राम तेलीकोट और उसके आसपास लगभग 17 आंगनवाड़ी केन्द्रो मे शासन द्वारा आर ओ केंट लगाया गया है जिसमे अधूरा कार्य हुआ है।
दोषियों के ऊपर की जाए कड़ी कार्यवाही – पिंटू यादव
शिवसेना अध्यक्ष ने आगे बताया की बिना काम पूर्ण हुए स्वीकृत राशि का बोर्ड लगा दिया गया है जो नियम के खिलाफ है। शिवसेना कार्यकर्ताओ ने मुख्यकार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन देकर दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए अधूरे आरओ केंट के कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने का मांग किया है ताकि आंगनबाड़ी केंदो मे कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और मासूम बच्चों को शुद्ध पेयजल मिल सके। ज्ञापन देने गए कार्यकर्ता पिंटू यादव विधानसभा अध्यक्ष खिलेश साहू युवा नेता नितेश राठौर लखेश्वर साहू आदि शिवसेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
17 आंगनबाड़ी केंद्रो में आरओ केंट लगाने का कार्य है अधूरा
आरओ केंट लगाने में हुआ है जमकर भ्रष्टाचार - पिंटू यादव



