खरसिया। नगर के प्रतिष्ठित उद्योगपति सफल राजनीतिज्ञ सर्वदा सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने एवं अग्रेशन जल कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, एलआर को अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा 8 जून को कोलकाता में आयोजित अग्र विभूति अंलकरण समारोह सम्मानित किया गया।
अग्रेशन जनकल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल को अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा कोलकाता में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान अग्र विभूति अलकरण समारोह में अग्र बहूप्रतिभावन व्यक्तित्व का पुरस्कार बजरंग अग्रवाल को सम्मान स्वरूप दिया गया खरसिया नगर में बजरंग अग्रवाल द्वारा अपने काका जी भाजपा के प्रीत पुरुष स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं उनके नक्शे कदम पर चलते हुए हमेशा नगर में अनेक सामाजिक एवं धार्मिक स्थलों पर अपनी विशेष पहचान बनाने में अग्रणी रहे हैं भाजपा के पित्त पुरुष स्वर्गीय लक्खीराम अग्रवाल के मार्गदर्शन में अग्रेशन जनकल्याण ट्रस्ट द्वारा संचालित अग्रेशन भवन एवं श्री हरिराम सुल्तानिया कन्या विवाह भवन का शपथ संचालन चला आ रहा था आज अग्रसेन भवन एवं कन्या विवाह भवन का सफल संचालन। उनके छोटे सुपुत्र बजरंग अग्रवाल के अध्यक्ष काल में ही श्री हरिराम सुल्तानिया कन्या विवाह भवन का जीर्णोद्धार नए कलेवर के रूप में विगत 5 वर्ष पूर्व किया गया किया गया वहीं वर्तमान में अग्रेशन भवन का भी जिर्णोद्धार नए कलेवर आज के जरूरत के हिसाब से किया गया बजरंग अग्रवाल द्वारा मरवण देवी महाविद्यालय का भी संचालन किया जा रहा है बजरंग अग्रवाल नगर में कोई भी धार्मिक या सामाजिक कार्यक्रम हो उनमें उनका विशेष सहयोग योगदान एवं मार्गदर्शन हमेशा रहा है बजरंग अग्रवाल को अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन में कोलकाता में सम्मानित किए जाने पर नगर की वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधर गुप्ता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग रोटरी क्लब के रूपेश। सराफ सरस्वती शिशु मंदिर के कमल अग्रवाल बसंती राइस मिल एसोसिएशन के बजरंग जिंदल प्रेम अग्रवाल मुंशी श्री श्याम कुटुंब के संस्थापक मुकेश मित्तल अध्यक्ष विजय अग्रवाल हरीश शर्मा शंकर अग्रवाल पूनम अग्रवाल नेशनल कॉन्वेंट स्कूल के अध्यक्ष बाबूलाल गर्ग अग्रसेन जनकल्याण ट्रस्ट के सचिव राजेश अग्रवाल ऋ षि अग्रवाल बजरंग कोटमी श्री सुल्तानिया अग्रवाल युवा मंच के महेश मित्तल भाजपा नेता विनोद कबूलपुरिया हनुमान अग्रवाल रतन अग्रवाल संजय अग्रवाल दीपक मनोज बाऊ राजेश बंसल पत्रकार संघ के राजेश शर्मा कैलाश गर्ग अजय बंसल सनटी सोनी अरुण चौधरी अशोक पत्रकार गायत्री मंदिर से सुरेश कबूलपुरिया सुनील सुल्तानिया जयप्रकाश गर्ग जानकी धर्मशाला ट्रस्ट से हरि अग्रवाल सियाराम शाखा मंडल से मनोज गोयल अंकित अग्रवाल, संजय बंसल, संदीप बोदिया, अतुल गुड्डू शिव अग्रवाल आदि अनेक सामाजिक धार्मिक संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों ने भजन अग्रवाल के सम्मान से उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा बजरंग अग्रवाल का सम्मान
अग्र बहूप्रतिभावन व्यक्तित्व का पुरस्कार, धार्मिक सामाजिक पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों ने दी बधाई
