खरसिया। हावड़ा मुम्बई रेलमार्ग के किमी. 620/13-15 में लेवल क्रांसिंग 313 खरसिया यार्ड के पास रेल्वे ओव्हर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ किये जाने की सहमति देते हुए छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा रुपये 6494.87 लाख की स्वीकृत कि गई है राशि स्वीकृति के बाद अब खरसिया नगर की सबसे बड़ी समस्या को लेकर नगर वासियों सहित आसपास के क्षेत्र की आम जनता में ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर आश जगी है, अब देखने वाली बात यह होगी कि निर्माण कार्य कितनी शीघ्रता से प्रारंभ होता है और पूर्ण होता है। ओवर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति प्राप्त होने पर नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग सहित सभी पार्षदों एवं भारतीय जनता पार्टी खरसिया क्षेत्र नगर मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा और बीजेपी के नेताओं कार्यकर्ताओं तथा आम जनता ने स्टेशन चौक और ओवर ब्रिज के दूसरे सिरे हमालपारा में अपनी खुशी जाहिर कर जमकर आतिशबाजी करते हुए क्षेत्र वासियों को बधाई दी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने कहा कि ओवर ब्रिज निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ की विकासशील माननीय विष्णु देव साय जी की सरकार एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी द्वारा निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृत किए जाने पर सभी क्षेत्रवासियों को बधाई। नगर की सबसे बड़ी मूलभूत आवश्यकता रेलवे ओवर ब्रिज जिसकी वजह से क्षेत्र वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था अब उससे निजात मिलने जा रही है ओवर ब्रिज का निर्माण शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। हमारे विगत कार्य काल 2016-17 में ओवर ब्रिज निर्माण के लिए स्थल चयन एवं बजट हेतु प्राक्कलन तैयार किया गया था 2018 में अन्य पार्टी की सरकार बनने पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य पूरी तरह ठंडे बस्ते में चला गया था 2023 में हमारी सरकार बनने के बाद इस पर पुन: प्रक्रिया प्रारंभ की गई एवं आज माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी, उप मुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव जी, वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी, सांसद राधेश्याम राठिया जी के अथक प्रयासों से आज ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा राशि स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी परिवार एवं क्षेत्र की जनता छत्तीसगढ़ सरकार एवं विशेष रूप से वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद कर रही है। उप मुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव जी, वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी, ने नगर पालिका चुनाव से पूर्व क्षेत्र की जनता से ओव्हर ब्रिज निर्माण का वादा किया था जो आज पूरा होने जा रहा है भारतीय जनता पार्टी जो कहती है उसे करती भी है खरसिया रेलवे ओवर ब्रिज की प्रक्रिया हमने प्रारंभ की थी और रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य भी हम ही पूर्ण करेंगे। कहीं खरसिया नगर की आम जनता का कहना था कि देर से ही सही परंतु अब इसका अतिशीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना चाहिए जिससे सभी लोगों को रेलवे क्रॉसिंग में होने वाले जाम से राहत मिल सके।