खरसिया। नगरपालिका क्षेत्र के जुझारू और क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग आम आदमी की मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर सजग और उनमें सुधार के लिए कृतसंकल्पित हैं। खरसिया हॉस्पिटल की चिकित्सा व्यवस्था में सुधार के बाद सरकारी स्कूलों के सुधार की दिशा में प्रयासरत है स्कूलों की दशा दिशा सुधारने के लिए कमल गर्ग द्वारा लाल बहादुर शास्त्री स्कूल का निरीक्षण किया गया और मात्र चार दिन में ही स्कूल की पूर्ण साफ सफाई टूटे फूटे खुले पड़े बिजली के बोर्डों बदलवाए गए पंखे और लाइट लगवाई गई। पूरे स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। स्कूल की मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए आज लाल बहादुर शास्त्री शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक शाला बालमंदिर, खरसिया की संयुक्त शाला विकास समिति की बैठक लेते हुए स्कूलों की आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि आज लाल बहादुर शास्त्री शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक शाला बालमंदिर, खरसिया की संयुक्त शाला विकास समिति की बैठक में शैक्षणिक व्यवस्था, उच्च स्तरीय गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा तथा मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्णय लिया। हमारा संकल्प खरसिया की शिक्षा व्यवस्था को सशक्त, आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण बनाना है। इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष गिरधारी गवेल, दीपक गोयल, रतन अग्रवाल स्कूल के प्राचार्य शिक्षक शिक्षिका और कर्मचारियों की उपस्थिति रही।



