रायगढ़। जिले में एनआर इस्पात कंपनी में लोडर की चपेट में आने से सुपरवाइजर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के रहने वाले जयप्रकाश भगत (50 साल) पिछले एक साल से देलारी स्थित एनआर इस्पात कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर काम कर रहे थे। रोज की तरह गुरुवार को भी वह फैक्ट्री में काम कर रहे थे। इस दौरान कोयला लोडिंग के काम के दौरान लोडर की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लोडर ड्राइवर वाहन को लापरवाही से चला रहा था, और इसी वजह से यह हादसा हुआ। घटना के बाद आसपास के अन्य मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस को दी गई सूचना
मामले की सूचना तुरंत कंपनी के अन्य अधिकारियों और पुलिस को दी गई। इसके बाद, पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा किया। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
एनआर इस्पात में सुपरवाइजर की मौत
लोडर की चपेट में आने से गई जान, कोयला लोडिंग के समय हुआ हादसा



