रायगढ़। जिले में दो बदमाशों ने कोटवार से 70 हजार रुपए भरा थैला लूट लिया और फरार हो गए। कोटवार बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहा था, तभी रास्ते में बदमाशों ने उसे लूट लिया। यह घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम मुकडेगा का रहने वाला अर्जुन दास महंत, (57 साल) गांव का कोटवार है। सोमवार को अर्जुन अपने गांव के मदनलाल भगत के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर लैलूंगा के अपेक्स बैंक गया था। वहां से अर्जुन ने अपने खाते से घरेलू काम के लिए 70 हजार रुपए निकाले। इसके बाद, उस पैसे को एक कपड़े के थैले में रखकर पासबुक, आधार कार्ड, जमीन का पट्टा और मंडी के कागजात भी साथ में डाले और घर जाने के लिए वापस निकला। मोटरसाइकिल मदनलाल भगत चला रहा था। दोनों जब दोपहर करीब डेढ़ बजे कोतबा बाईपास रोड पर संतोष सतपथी के घर के पास पहुंचे, तभी बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें घेर लिया और अर्जुन के हाथ से रुपए भरा थैला छीनकर कोतबा रोड की ओर भाग गए।
बदमाशों ने हेलमेट और कपड़े से चेहरा छिपा रखा था
बताया जा रहा है कि एक बदमाश ने हेलमेट पहना था और दूसरा अपने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। घटना के बाद अर्जुन और मदनलाल भगत ने उनका पीछा किया, लेकिन वे दोनों फरार हो गए। कुछ दूर जाकर, बूढ़ीकूटेन के पास उन्हें थैला और कागजात मिले, जिन्हें बदमाशों ने रुपए निकालकर फेंक दिया था।
कोई सुराग न मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराई
इसके बाद अर्जुन और उसका साथी उन बदमाशों का पता लगाने की कोशिश करते रहे, लेकिन जब कुछ नहीं मिला, तो बुधवार को अर्जुन ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 304(2)-बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोटवार से 70 हजार लूट कर भागे बदमाश
बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रहे थे, एफआईआर दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच



