रायगढ़। शहर की धार्मिक व सामाजिक संस्था दादी सेवा समिति की श्रद्धालु महिलाएं विगत कई वर्षों से सावन के पवित्र महीना में गांधी गंज स्थित दादी मंदिर में बड़ी भव्यता के साथ तीज महोत्सव का आयोजन करते आ रही हैं। धार्मिक इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी श्रद्धालुओं ने मंदिर में भव्यता के साथ विगत दिवस दादी सिंगारा पूजा का कार्यक्रम किया गया।
जमकर सभी थिरके
सिंगारा पूजा उत्सव की खुशी मंदिर परिसर में देखने को मिली समिति की सभी महिला श्रद्धालु सिंधारा पूजा अर्चना उत्सव मनाने के बाद जमकर दादी माता के मधुर भजनों के साथ जमकर थिरकीं और एक दूजे को उत्सव की बधाई दीं। वहीं धार्मिक इस आयोजन को सफल बनाने में समिति की सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
सुबह हुई माता की पूजा-अर्चना
समिति की अध्यक्ष ममता-कमल अग्रवाल सचिव ममता भालोटिया ने बताया कि श्रद्धालु महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सज धजकर कर दादी माता के मंदिर पहुंची। सर्वप्रथम सभी ने सर्वप्रथम पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात माता के हाथों में मेंहदी लगाकर सोलह श्रृंगार किया गया। इसके बाद सुहाग के सभी सामानों व भोग को उनके श्री चरणों में अर्पित की व दादी के जयकारे से समूचा मंदिर परिसर गुंजित हो गया।
दादी मंदिर में दादी सिंगारा पूजा उत्सव का हुआ शानदार आयोजन
भजन संग जमकर थिरकीं दादी समिति की सखियां
