रायगढ़। एक तरफ सरकार बदल गई पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अधिकारियों को कड़ा संदेश दिया था यहाँ तक कि रायगढ़ विधायक ओपी चैधरी ने भी कहा अधिकारी कर्मचारी अपना रवैया बदल लें पर लगता है घरघोड़ा नगर पंचायत में आज भी वही ढर्रा चल रहा है घरघोड़ा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार के मामले में आये दिन नए आयाम लिखे जाते आ रहे है।
प्रदेश में भाजपा की नई सरकार का गठन हो गया है जो भ्रस्टाचार मुक्त प्रदेश के लिए संकल्पित होने के अपने वादे के साथ बहुमत के साथ सरकार में आई है घरघोड़ा नगर पंचायत के अधिकारियों को भाजपा की नई सरकार बनने के बाद भी अधिकारी कर्मचारी अपने पुराने ढर्रे पर चल रहे है। घरघोड़ा नगर पंचायत और भ्रष्टाचार का चोली दामन का साथ है सरकार किसी की भी यहाँ के अधिकारियों को कोई फर्क नही पड़ता है मंत्रालय में शिकायतों की फाइलें धूल कहा रही है।
नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे ठेकेदार
नगर पंचायत में ताजा मामला देखने को आया है की घरघोड़ा नगर पंचायत के वार्ड नं 9 तमनार मेन रोड से मोहन बरेठ घर होते भवानी तालाब तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य जिसकी लागत 9.51 लाख की सीसी सडक़ का निर्माण कार्य किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य सुरू करना था अचार संहिता लागू होने के कारण निर्माण कार्य का काम रोक दिया गया था कार्य मुख्य मार्ग से मोहन बरेठ के घर से भवानी तालाब तक बनने वाली सडक़ को नियमों को ताक में रख कर ठेकेदार ने रातों रात अन्य जगह विष्णु हालर से भवनी तालाब तक सीसी सडक़ बना दिया मजेदार पहलू यहाँ है कि घरघोड़ा सीएमओ कहते है कि हमे पता नही ही ओर इंजीनियर यहां उपस्थित थे ही नही फिर आखिर ठेकेदार को किसने संरक्षण दिया गया बताया जाता है एक कांग्रेसी जनप्रतिनिधि द्वारा ठेकेदार के नाम पर उक्त सारा खेल खेला गया है।
गुणवत्ता की चोरी करने के उद्देश्य से रात में किया निर्माण कार्य
वार्ड न 9 के रमेश ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार ने गुणवत्ता की चोरी करने के उद्देश्य से रात में किया निर्माण कार्य किया गया है। सडक़ निर्माण कार्य की गुणवत्ता में गिट्टी सीमेंट की मात्रा में चोरी कर बालू की मात्रा अधिक मिक्स कर सडक़ का निर्माण किया गया है सडक़ के गुणवत्ता की जाँच होनी चाहिए।
ऐसे ठेकेदार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हो-विजय शिशु सिन्हा
घरघोड़ा नप के पूर्व अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा ने कहा उक्त कार्य उनके अध्यक्ष कार्यकाल के है सडक़ का प्रस्ताव जहां स्वीकृत है उससे हट कर निर्माण की जानकारी आयी हैं सडक़ का निर्माण रात में करना बताता है कि उद्देश्य क्या है सडक़ भी गुणवत्ता विहीन है इसकी शिकायत उच्च स्तर पर की जा रही है।
मजे की बात यह कि जब इस विषय मे जानकारी के लिए अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उनके गोलमाल जवाब सुनने को मिल रहे है कभी कहते चुनाव से पहले काम हो गया है कभी कहते है जानकारी नही है।