शिक्षकों ने जेडी कार्यालय के समक्ष आतिशबाजी व मिठाई खिलाकर मनाई खुशी
मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सहित समस्त जनप्रतिनिधियों का जताया आभार
सर्व शैक्षणिक संगठन ने 7 नवम्बर को प्रस्तावित आक्रोश रैली करने का निर्णय लिया वापस
पखांजूर। शिक्षकों को अपमानित करने वाले बस्तर जेडी राकेश पांडे नहीं हटाए गये तो 7 नवम्बर को बस्तर संभाग भर के स्कूलों में होंगी तालाबंदी की चेतवानी दी थी साथ हीकाली पट्टी लगाकर शिक्षक कर रहे विरोध प्रदर्शन किया था जिसकी खबर नवीन कदम दैनिक अखबार ने बुधवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, अंतत: नवीन कदम खबर का हुआ असर,शिक्षकों को अपमानित करने वाले रीलबाज जेडी बस्तर राकेश पाण्डेय हटाये गये,अब बस्तर के नये जेडी होंगे एच. आर.सोम।
बता दे बस्तर संभाग में सर्व शैक्षणिक संगठन द्वारा शिक्षक से दुर्व्यवहार करने तथा समय-समय पर अपने बेतुके आदेशों एवं तानाशाही रवैए से शिक्षकों को अपमानित करने वाले जेडी को हटाने की मांग पर सरकार तत्काल संज्ञान में लेते हुए सहानुभूतिपूर्वक विचार कर बस्तर जेडी राकेश पाण्डेय की राज्य सरकार ने बस्तर से छुट्टी कर दी है। राज्य सरकार ने एच.आर .सोम को नया संयुक्त संचालक बनाया है। उल्लेखनीय है कि जींस पहनकर आये एक शिक्षक को संयुक्त संचालक राकेश पाण्डेय ने अभद्रता के साथ चैंबर से भगा दिया था। शिक्षकों को अपने बेतुके बयानों,तानाशाही एवं गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए लगातार अपमानित करना आम बात हो गई थी।जिसके बाद शिक्षकों का आक्रोश भडक़ गया था।
शिक्षकों ने इस संबंध में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। बस्तर आयुक्त के दफ्तर के बाहर भी शिक्षकों का प्रदर्शन हुआ था। शिक्षकों ने चेतावनी दी थी कि अगर बस्तर जेडी को नहीं हटाया गया तो सात नवंबर को बस्तर संभाग के समस्त शालाओं में तालाबंदी कर आक्रोश रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। सरकार ने शीध्र निर्णय लेते हुए शिक्षकों के सम्मान एवं छात्रहित में बस्तर जेडी को हटाते हुए नये संयुक्त संचालक शिक्षा की नियुक्ति कर दी।
सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव हेमेंद्र साहसी, प्रदेश संयोजक वाजिद खान,जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला,जिला सचिव संतोष जायसवाल, विकासखण्ड अध्यक्ष कोयलीबेड़ा भोला प्रसाद ठाकुर मीडिया प्रभारी कृष्णेंदु आइच ने बताया कि सरकार ने सर्व शैक्षिक संघ की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए संयुक्त संचालक शिक्षा बस्तर संभाग राकेश पाण्डेय को हटाते हुए नये संयुक्त संचालक शिक्षा बस्तर संभाग बने श्री एच आर सोम को नियुक्त प्रदान की । इसके लिए सर्व शैक्षणिक संघ की ओर से मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय,शिक्षामंत्री माननीय श्री गजेन्द्र यादव,वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री माननीय श्री केदार कश्यप,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री किरण देव,बस्तर सांसद माननीय श्री महेश कश्यप, कांकेर सांसद भोजराज नाग,उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण माननीया सुश्री लता उसेंडी,विधायक केशकाल माननीय नीलकंठ टेकाम, विधायक अंतागढ़ माननीय विक्रम उसेंडी सहित समस्त जनप्रतिनिधि एवं मीडिया के साथियों का सहृदय आभार व्यक्त किया है। बस्तर संभाग के समस्त कर्मचारी साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी आपसी सहयोग एवं एकता बनाए रखने की बात कही है।
बस्तर जेडी राकेश पाण्डेय को हटाने एवं नये जेडी एच.आर.सोम के पद-स्थापना के पश्चात सर्व शैक्षणिक संगठन के 7 नवम्बर 2025 को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन एवं आक्रोश रैली को वापस लेने का निर्णय लिया गया है।सभी शाला नियमित रूप से संचालित होगी एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं दूगुनी उत्साह के साथ शैक्षणिक दायित्व का निर्वहन करेंगे।



