पंखाजूर

मतदान दल के अधिकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण अब विकासखंड मुख्यालय में

गंभीर रूप से बीमार कर्मचारियों की नहीं लगेगी चुनाव ड्यूटी
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर का आभार जताया
पखांजूर। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान दल के अधिकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण विकासखंड मुख्यालय एवं कोयलीबेड़ा विकासखंड के मामले में पखांजूर क्षेत्र के कर्मचारियों का प्रशिक्षण पखांजूर में आयोजित किए जाने,55वर्ष से अधिक गंभीर रूप से बीमार व अस्वस्थ कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव कार्य में नहीं लगाए जाने के निर्णय का छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कांकेर ने स्वागत करते हुए कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर का आभार व्यक्त किया है।एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष स्वदेश शुक्ला,जिला सचिव संतोष जायसवाल,प्रदेश संयोजक वाजिद खान,प्रदेश महासचिव हेमेंद्र साहसी, मीडिया प्रभारी कृष्णेंदु आइच ने कहा कि गत् विधानसभा चुनाव में मतदान दल के अधिकारी कर्मचारियों के प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण का प्रशिक्षण संबंधित विकासखंड मुख्यालय में आयोजित न किया जाकर विधानसभावार आयोजित किया गया था। वहीं 55 वर्ष से अधिक गंभीर रूप से बीमार व लंबे समय से अस्वस्थ कर्मचारियों की ड्यूटी भी मतदान दल में लगाए जाने के कारण भी आवागमन व अन्य व्यवहारिक समस्याओं के साथ स्वास्थ्यगत समस्याओं का भी सामना करना पड़ा था। एसोसिएशन द्वारा निर्वाचन अधिकारियों को अवगत कराए जाने पर आनन फानन में कर्मचारियों को मतदान सामग्री वितरण केन्द्र तक लाने एवं सामाग्री जमा होने के पश्चात उन्हें पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी जिससे कई कर्मचारी बेवजह परेशान होते रहे। इन्हीं सब समस्याओं को लेकर एसोसिएशन ने 16 मार्च 2024 को कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह को ज्ञापन सौंपकर कर निराकरण की मांग की थी।जिले के संवेदनशील अधिकारी ने कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अंतागढ़ तथा कोयलीबेड़ा क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए स्वामी आत्मानंद विद्यालय अंतागढ़,भानु प्रतापपुर विकासखंड हेतु सेंट जोसेफ इंग्लिश मीडियम स्कूल भानु प्रतापपुर,चारामा विकासखंड हेतु शास.कन्या उ.मा.वि.चारामा,दुर्गूकोंदल हेतु स्वामी आत्मानंद विद्यालय दूर्गूकोंदल,कांकेर विकासखण्ड हेतु शास.नरहरदेव उत्कृष्ट विद्यालय कांकेर,कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के पखांजूर क्षेत्र के कर्मचारियों हेतु आराधना पब्लिक स्कूल पखांजूर एवं नरहरपुर विकासखण्ड हेतु शास.कन्या उ.मा.वि.नरहरपुर को प्रशिक्षण स्थल निर्धारित करते हुए गंभीर बीमारी से ग्रस्त कर्मचारियों की जानकारी एकत्रित करने संबंधी आदेश का एसोसिएशन के विकासखण्ड अध्यक्ष भोला प्रसाद ठाकुर,बोधन साहू सत्यनारायण नायक,जिला पदाधिकारी निरंकार श्रीवास्तव पुरुषोत्तम सोनवंशी विकासखंड पदाधिकारी चिंतामणि यादव,नीलू रजक,मुकेश जैन,नितेश उपाध्याय,दिनेश नाग,चेतन बघेल सहित जिले भर के कर्मचारियों ने इसे व्यवहारिक व निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की दिशा मे मील का पत्थर निरूपित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button