रायगढ़। राज्योत्सव के समापन समारोह में उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री माननीय शिव प्रकाश, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, माननीय राज्यपाल रमेन डेका, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव एवं मंत्रिमंडल के साथियों के साथ विधायक रायगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी शामिल हुए। राज्योत्सव के समापन अवसर पर नवा रायपुर का आसमान भारतीय वायुसेना के शौर्य और पराक्रम से गूंज उठा। ओपी ने बताया सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम ने बॉम्ब बर्स्ट, हार्ट-इन-द-स्काई और एरोहेड फॉर्मेशन जैसे अद्भुत करतब दिखाकर अपनी निपुणता, साहस और अनुशासन का शानदार प्रदर्शन किया।
आसमान में विमानों की सटीक उड़ान और एकता ने मौजूद हर दर्शक का मन मोह लिया। इस गौरवमयी टीम में छत्तीसगढ़ के गौरव पटेल की भागीदारी ने प्रदेश का नाम रोशन किया। हर छत्तीसगढिय़ा के दिल में गर्व की अनुभूति जगाई। इस अदभुत उड़ान का दृश्य न केवल प्रेरणादायक रहा, बल्कि आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के संकल्प की अभिव्यक्ति भी बना, जिसने हर छत्तीसगढ़ वासी के मन में देश सेवा का उत्साह और जोश भर दिया।
नवा रायपुर में हुई उड़ान को ओपी ने बताया गौरव की उड़ान



