पुसौर/पडिग़ाँव। छ. ग शासन की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती सायकल वितरण योजना अंतर्गत इस सत्र कक्षा नवमी में नवीन प्रवेशित छात्राओं को पुसौर मण्डल अध्यक्ष श्री जैमीनी गुप्ता अध्यक्ष श्री डिग्री लाल पाईक महामंत्री श्री श्रवण गुप्ता सरपंच श्रीमती शशिप्रमा अनुपम सेठ शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार पुरोहित विद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं गणमान्य तथा पालकों की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों के कर कमलों से निर्देशानुसार सायकल वितरण किया गया।उपस्थित पालकों एवं जनप्रतिनिधियों नें इस योजना से छात्राओं को विद्यालय आवागम में होनेवाली सुविधा एवं विद्यालय पर सुगमता से समय पर प्रतिदिन उपस्थिति में सायकल की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला गया।
श्री जैमिनी गुप्ता एवं श्री डिग्री लाल पाईक ने बच्चों को सायकल प्रदान कर प्रतिदिन विद्यालय पर उपस्थिति का संकल्प लिया। श्रीमती शशि प्रभाअनुपम सेठ ने छात्रों को शुभकामना के साथ सायकल वितरण किया। श्री अरुण कुमार पुरोहित ने सायकल वितरण कर छात्रों के अध्यापन पठन पाठन व कक्षाओं का निरीक्षण तथा गृहकार्य एवं कोर्स की पूर्णता की जानकारी ली। उपस्थित समस्त पालकों व जनप्रतिनिधियों को अपने छात्रों के विद्यालय से प्राप्त गृहकार्य को घर में पूर्ण करवाने मोबाईल घर कर उपयोग करने कॉपियाँ पूर्ण करने तथा छात्रोंको प्रतिदिन विद्यालय भेजने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर पालकों ने एकमत पर अपनी सहमती जताई। पालकों को छात्रों के जाति निवास आय प्रमाण पत्र अबिलम्ब बनाने हेतु कहा गया। अंत मेंप्राचार्य ने उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं पालक कार्यक्रम पर उपस्थित होकर सफल बनाने पर अपना आभार व धन्यवाद ज्ञापन किया।
सेजेस पडिग़ाँव में छात्राओं को नि:शुल्क सायकल वितरण



