रायगढ़। इस वर्ष का महाराजा अग्रसेन सम्मान समाज सेवी व छग प्रान्तीय अग्रवाल संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू को प्रदाय किया जा रहा। जानकारी देते हुए संस्था के प्रान्तीय उपाध्यक्ष कमल मित्तल ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रत्येक वर्ष सामाजिक समरसता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए महाराजा अग्रसेन सम्मान से सम्मानित किया जाता है, तथा इस वर्ष 2025 के इस विशिष्ट सम्मान के लिए बिलासपुर शहर के सतत सक्रिय समाजसेवी राजेंद्र अग्रवाल राजू प्रदीप मेडिकल हेल्थ केयर का चयन किया है, एवं उपरोक्त चयन की सूचना 28 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी करते हुए श्री राजेंद्र अग्रवाल राजू को दी है। राजेंद्र अग्रवाल राजू का उपरोक्त सम्मान के लिए चयन होने पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमेन प्रदीप मित्तल वरिष्ठ सियाराम अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल, संरक्षक जयदेव सिंघल महेंद्र सेकसरिया, प्रान्तीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, चेयरमेन अशोक मोदी महामंत्री संजय अग्रवाल,राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य बजरंग बीके,बाबूलाल अग्रवाल,कमल मित्तल, नरेश अग्रवाल सहित संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक,व्यापारिक संगठनों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। समाजसेवी राजेन्द्र अग्रवाल को यह गौरवशाली सम्मान छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस 1 नवम्बर को छग शासन द्वारा राजधानी में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा।



