रायपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2026 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। इस बार बोर्ड ने परीक्षाओं से 110 दिन पहले डेट शीट जारी की है, ताकि विद्यार्थी, शिक्षक और स्कूल अपनी तैयारी समय से कर सकें।
सीबीएसई ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के अनुसार, कक्षा 10वीं के लिए दो बोर्ड परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है। यह कदम विद्यार्थियों पर दबाव कम करने और उन्हें बेहतर तैयारी का मौका देने के लिए उठाया गया है। दोनों कक्षाओं में विद्यार्थियों के लिए लिए गए सामान्य विषयों के बीच पर्याप्त गैप (अंतराल) रखा गया है। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षाओं (जैसे जेईई, एनईईटी) की तिथियों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षाएं पहले खत्म करने का प्रयास किया गया है। शिक्षक लंबे समय तक स्कूल से दूर न रहें, इसके लिए मूल्यांकन कार्यक्रम को भी ध्यान में रखा गया है। 40,000 से अधिक विषय संयोजनों को ध्यान में रखकर डेट शीट बनाई गई है, ताकि किसी विद्यार्थी की दो परीक्षाएं एक ही दिन न पड़ें।
परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे (आईएसटी) से शुरू होंगी। साढ़े तीन माह पूर्व परीक्षा तिथि जारी करने से विद्यार्थी पहले से अपनी तैयारी शुरू कर सकेंगे और एग्जाम स्ट्रेस (तनाव) कम होगा। परिवार और शिक्षक परीक्षा तिथियों को देखते हुए ग्रीष्म अवकाश (समर वेकेशन) की योजना बना सकेंगे। वहीं गैर-बोर्ड कक्षाओं की पढ़ाई बाधित नहीं होगी। स्कूलों को बोर्ड कक्षाओं और परीक्षा केंद्रों की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। जेईई एमएआईएन और सीबीएसई एग्जाम में टकराव न हो, इसके लिए नया कदम। सीबीएसई ने बताया कि एनटीए को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि जेईई एमएआईएन और सीबीएसई की परीक्षाएं एक साथ न हों। इसके लिए अब जेईई एमएआईएन आवेदन फॉर्म में कक्षा 11 की पंजीकरण संख्या भरना अनिवार्य किया जाएगा। सभी स्कूलों से अनुरोध है कि वे अपने विद्यार्थियों को यह पंजीकरण संख्या समय पर दें।
सीबीएसई ने जारी की 2026 बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट
17 फरवरी से होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं. 110 दिन पहले शेड्यूल जारी



