रायगढ। ग्रामीण ने शराब के नसे में पहले परिजनों से विवाद किया फिर कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के बायसी निवासी अशोक राठिया पिता तेजराम राठिया (40 वर्ष) रोजी-मजदूरी कर पत्नी सहित दो बच्चों का पालन-पोषण करता था। ऐसे में शनिवार को सुबह करीब 11 बजे शराब के नशे में घर पहुंचा तो किसी बात को लेकर पत्नी से कहासुनी हो गई, जिससे उसने पत्नी व बच्चों को घर से बाहर कर दरवाजा बंद कर लिया और घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया, कुछ देर बाद जब उसकी पत्नी घर में आई तो उसकी तबीयत बिगडऩे लगी थी, जिससे उसे उपचार के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। ऐसे में मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार चल रहा था, इस दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
साथ ही किन कारणों से उसने खुदकुशी किया है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। ऐसे में पुलिस का कहना है कि अब मर्ग जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
जहर सेवन कर ग्रामीण ने दी जान
