रायपुर। राज्योत्सव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा कल 31 अक्टूबर 2025 को छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के रायपुर बंद को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने आज सिविल लाइन स्थित सभाकक्ष में रायपुर के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों के दौरान किसी भी प्रकार की बदमाशी, हुल्लड़बाजी या कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिशों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। अधिकारियों को अपराधिक तत्वों और संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने और किसी भी स्थिति में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाने को कहा गया। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि कोई व्यक्ति रायपुर बंद या राज्योत्सव के दौरान अफवाह फैलाने, तोडफ़ोड़ करने या सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की जाए। आईजी मिश्रा ने कहा कि सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी सतर्क रहें, गश्त बढ़ाएं और अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर निगरानी रखें ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।
राज्योत्सव और रायपुर बंद को लेकर आईजी-एसएसपी ने ली बैठक, कानून व्यवस्था भंग करने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस, अधिकारियों को निर्देश



