रायगढ़. एक डंपर चालक ने वाहन को तेज गति से चलाते हुए बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने चक्काजाम शुरू कर दिया, जिससे पूंजीपथरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम देलारी निवासी सुशील यादव पिता बलीराम यादव (28 वर्ष) किसी काम से शुक्रवार को दोपहर में सरायपाली की ओर बाइक से जा रहा था, इस दौरान करीब 2.30 बजे के आसपास सरायपाली तालाब के पास पहुंचा ही था कि सामने से एक वाहन चालक ने डंपर को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया और बाइक चालक सुशील को अपनी चपेट में ले लिया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और जब नजदीकी जाकर देखे तो देलारी निवासी सुशील यादव मृत हालत में पड़ा था, इससे उनका आक्रोश बढ़ गया और कुछ ही देर में ग्रामीणों ने चक्काजाम शुरू कर दिया। ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। इससे थाना प्रभारी राकेश मिश्रा घटना स्थल पर पहुंच कर काफी समझाईश दिए तब जाकर करीब दो घंटा बाद जाम समाप्त हो सका।
वाहनों की लग गई थी कतार
उल्लेखनीय है कि रायगढ़-घरघोड़ा मुख्य मार्ग होने के कारण इस मार्ग से दिन-रात वाहनों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में शुक्रवार को दोपहर में सरायपाली के पास चक्काजाम होने से सडक़ के दोनेां तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी, लेकिन कुछ ही देर बाद जाम समाप्त होने से पुलिस ने व्यवस्थित तरीके से वाहनों को रवाना किया।
बेकाबू डंपर ने बाइक सवार को कुचला
घटना स्थल पर मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम



