रायगढ़। प्लेटफार्म में होने वाले निर्माण कार्योंं का जायजा लेने के लिए बिलासपुर से दूसरी टीम पहुंची थी, जो एक नंबर व दो नंबर प्लेटफार्म का जायजा लिया। वहीं बताया जा रहा है कि बहुत जल्द आरपीएफ पोस्ट के पास फुट ओवरब्रिज बनाने का काम शुरू किया जाएगा। ऐसे में अब दूसरी टीम भी रिपोर्ट तैयार कर चुकी है।
उल्लेखनीय है कि अमृत भारत योजना के तहत रायगढ़ स्टेशन के बाहर सौंदर्यीकरण के साथ-साथ कार पार्किंग व अन्य काम भी तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही स्टेशन के अंदर भी प्लेटफार्म में शेड लगाने व फुट ओवर ब्रिज भी बनाना है, जिसके लिए अधिकारियों की टीम लगातार सर्वे कर रही है। वहीं विगत 10 दिन पहले भी एक टीम रायगढ़ आई थी, जो स्थल चयन कर रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपी थी, जिसके बाद मंगलवार को भी दूसरी टीम पहुंची थी, जिसमें एसीएम, सीआई, एचआई व सीएचआई शामिल थे। जो पूर्व में तैयार की गई रिपोर्ट के अधार पर दोबारा जांच कर रिपोर्ट तैयार किया है। वहीं बताया जा रहा है कि ट्रेनों के आने के बाद दो फुट ओवर ब्रिज होने के बाद भी काफी भीड़ हो जाती है। साथ ही दोनों फुड ओवरब्रिज अंतिम छोर पर है, जिससे यात्रियों को लंबा चलना पड़ता है। ऐसे में अब एक और फुड ओवर ब्रिज तैयार किया जाना है, जिसके लिए आरपीएफ पोस्ट के पास स्थल चयन किया गया है। जिससे यहां करीब 12 मीटर का जगह लिया जा रहा है। जिससे यहां स्टेशन के अंदर से ही फुट ओवरब्रिज उठेगा और दो नंबर प्लेटफार्म पर जाकर उतरेगा। ऐसे में इसके बन जाने से स्टेशन में तीन फुट ओवर ब्रिज हो जाएगा, जिससे यात्री भीड़ से बचते हुए आसानी से स्टेशन के बाहर निकल सकेंगे। साथ ही टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि अभी यह दूसरी सर्वे है, इसके बाद एक टीम और सर्वे करेगी, इसके बाद यहां फुट ओवरब्रिज बनाने का रास्ता साफ हो जाएगा। इसके साथ ही एक नंबर और दो नंबर प्लेटफार्म पर शेड लगाने का भी काम चल रहा है। जिसके खोदाई हो गया है। ऐसे में बताया जा रहा है कि बहुत जल्द तीनों प्लेटफार्म पर शेड का काम शुरू होगा, जो कुछ ही दिनों में पूरा करने की बात कही जा रही है।