रायगढ़. एनआरव्हीएस फैक्ट्री के फर्नेस ब्लास्ट होने से वहां काम कर रहे तीन श्रमिक झुलस गए है, इनमें से एक श्रमिक की स्थिति ज्यादा गंभीर होने से रायपुर रेफर किया गया है, बाकी दो श्रमिकों को जिंदल फोर्टिस अस्पताल में उपचार जारी है। घटना की सूचना पर पूंजीपथरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के तराईमाल स्थित एनआरव्हीएस प्लांट में लोहा गलाने का काम चल रहा था, जिससे एसएमएस फर्नेस के पास उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी रामनयन यादव (40 वर्ष), कोरिया निवासी राधेश्याम कुमार और सारंगढ़ निवासी राजू साहू काम कर रहे थे। साथ ही अन्य श्रमिक कुछ दूर पर अलग काम कर रहे थे। इस दौरान शुक्रवार को सुबह करीब 8.14 बजे अचानक एसएमएस फर्नेस तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया, इससे उक्त तीनों श्रमिक झुलस गए। वहीं फर्नेस की आवाज सुनकर प्लांट में अलग-अलग जगह काम कर रहे अन्य श्रमिक मौके पर पहुंचे तो तीनों श्रमिक गंभीर रूप से झुलसकर छटपटा रहे थे, इससे आनन-फानन में तीनों को उपचार के लिए जिंदल फोर्टिस अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों ने तीनों को भर्ती कर प्राथमिक उपचार शुरू किया तो रामनयन यादव गंभीर रूप से झुलस चुका था, जिसे तत्काल रायपुर स्थित कालड़ा अस्पताल रेफर कर दिया गया। साथ ही राधेश्याम और राजू साहू को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि इन दोनों की स्थिति सामान्य है।
अन्य श्रमिकों में दहशत का माहौल
उल्लेखनीय है कि सुबह सात से आठ बजे के बीच कर्मचारियों का शिफ्ट बदलता है। इससे कुछ कर्मचारी पहुंचे थे तो कुछ अभी नहीं पहुंच पाए थे, ऐसे में फर्नेस ब्लास्ट होने की सूचना मिलते ही श्रमिकों में दहशत का माहौल निर्मित हो गई। वहीं बताया जा रहा है कि अगर दो-तीन घंटा ब्लास्ट होता तो घायलों की संख्या बढ़ सकती थी, लेकिन गनिमत थी कि हादसे के दौरान वहां तीन ही श्रमिक मौजूद थे। इसको लेकर पूरे दिन कर्मचारियों में भय का माहौल बना रहा है।
फर्नेस हिट होने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि एनआरव्हीएस प्लांट में कच्चा माल को गलाकर पक्का लोहा बनाया जाता है, जिससे हर समय फर्नेस जलते रहता है, ऐसे में अत्यधिक गर्म होने और कुछ फंस जाने के कारण यह हादसा हुआ है, हालांकि अब पुलिस व संंबंधित विभाग द्वारा जांच के बाद ही हादसे की सही जानकारी मिल पाएगी। घटना की शिकायत पर पूजीपथरा पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कुछ खास कारण सामने नहीं आया है।
एनआरव्हीएस प्लंाट का फर्नेस ब्लास्ट
तीन श्रमिक झुलसे, एक गंभीर रायपुर रेफर



