रायगढ़। शनिवार को नर्मदा प्लांट में काम कर रहे एक क्रेन आपरेटर ऊंचाई से गिरकर घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाते समय उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिहार के चंपारण जिला अंतर्गत ग्राम शनिचरी निवासी अरुण चौबे पिता स्व. नथुनी चौबे (30 वर्ष) विगत कई साल से पूंजीपथरा स्थित नर्मदा प्लांट में क्रेन आपरेटर के पद पर पदस्थ था। जिससे पूंजीपथरा में किराए के मकान में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। इस दौरान शनिवार को सुबह उसने प्लांट में काम करने के लिए गया था। जहां पूरे दिन काम करने के बाद शाम करीब 4.30 बजे उसने ऊपर से उतर रहा था, तभी अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर व अन्य जगह गंभीर चोट लगने से वह अचेत हो गया। इसकी सूचना मिलते ही कंपनी प्रबंधन द्वारा उसे उपचार के लिए रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया, जहां डाक्टरों की टीम ने जांच किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। जिससे शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए घटना की सूचना परिजनों को दिया गया, लेकिन रविवार शाम तक परिजनों के नहीं पहुंच पाने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका।
मुआवजे को लेकर अटका मामला
उल्लेखनीय है कि अरुण चौबे के मौत के बाद उसकी पत्नी व अन्य रिश्तेदार रविवार को अस्पताल पहुंचे हुए थे, जिससे पूरे दिन मुआवजे को लेकर कंपनी प्रबंधन से चर्चा चलती रही, लेकिन परिजनेां के सामने नहीं होने के कारण बात नहीं बनी, जिससे उसके रिश्तेदारों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। ऐसे में अब बताया जा रहा है कि सोमवार को परिजनों के आने पर कंपनी द्वारा उचित मुआवजा दिए जाने के बाद ही पोस्टमार्टम होगा।
ऊंचाई से गिरकर क्रेन आपरेटर की मौत
घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र स्थित नर्मदा प्लांट का
