रायगढ़। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज कलेक्टोरेट के प्रतीक्षा कक्ष में आयोजित जनदर्शन में आम नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं कलेक्टर के समक्ष रखीं, जिस पर उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सभी आवेदनों का प्राथमिकता के साथ त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जनदर्शन में ग्राम सोड़ेकेला के पूर्णचंद ने अपनी भूमि के खाता विभाजन एवं नामांतरण का विवरण अब तक ऑनलाइन भुईंया पोर्टल में दर्ज नहीं होने की समस्या बताई। ऑनलाइन प्रविष्टि करवाने हेतु उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया। इसी तरह ग्राम पंडरीपानी के ग्रामीण तालाब से जुड़ी समस्या लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गांव के तालाब में पानी का ठहराव न होने से वह सूख गया है, जिसके कारण ग्रामीणों को गंभीर परेशानी हो रही है। ग्राम कुरमापाली के नागरिकों ने गांव में बने चौपाल में सीमेंट फ्लोरिंग, लाइट एवं पंखा लगाने की मांग की। साथ ही गांव के बीच बस्ती में स्थित खराब पड़े बोरवेल की मरम्मत कराने की आवश्यकता बताई। ग्रामीणों का कहना था कि बोरवेल खराब होने से उन्हें पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
रायगढ़ रियापारा के वाजिद अली ने अपनी कॉलोनी के पीछे पड़ोसियों द्वारा फैलाए जा रहे कचरे की शिकायत की। उन्होंने कहा कि गंदगी से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है और रोकने पर विवाद की स्थिति बन जाती है। तहसील लैलूंगा के ग्राम कुर्रा से आए किसान खेमानिधि पटेल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग से कई बार संपर्क करने के बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। तहसील पुसौर के ग्राम-कवरिहा निवासी घरेलू कनेक्शन में अत्यधिक बिजली बिल आ जाने की समस्या को लेकर आए थे। इसी तरह जनदर्शन में अन्य लोग राशन कार्ड, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन सहित अन्य मांगों एवं समस्याओं संबंधित आवेदन लेकर आए थे।
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी जनसामान्य की समस्याएं, संबंधित विभागों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश



