रायगढ़. असाईमेंट लेने के लिए एक छात्र बाइक से कॉलेज जा रहा था, इस दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सक्ती जिला के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पिहरीद निवासी सुनील कुमार जाटवर पिता सोनाराम जाटवर (19 वर्ष) विगत 16 अक्टूबर को दोपहर करीब तीन बजे बाइक से कॉलेज जा रहा था असाइनमेंट लेने के लिए इस दौरान मालखरौदा नहर चौक के पास पहुंचा था तभी सामने से एक युवक तेज गति से बाइक चलाते हुए आया और इसकी बाइक को सामने से जोरदार ठोकर मार दिया, इससे सुनील कुमार बाइक समेत सडक़ में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही उसके परिजनों ने बेहतर उपचार के लिए रायगढ़ के एक प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कर उपचार करा रहे थे, लेकिन सिर में गंभीर चोट होने के कारण 23 अक्टूबर को सुबह मौत हो गई। घटना की सूचना पर जुटमिल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
दो बाइक की भिड़ंत, कॉलेज छात्र की मौत



