रायगढ़। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज रायगढ़ के वरिष्ठ सदस्य हंडी चौक अनाथालय रोड निवासी कृष्ण कुमार मिश्रा व समाज के युवा थाना रोड निवासी जगदीश लक्की बाजपेयी के दुर्घटना में दुखद निधन से समाज को गहरा आघात पहुंचा है विदित हो कृष्ण कुमार मिश्रा समाज के वरिष्ठ सदस्य संतोष मिश्रा (सजन चाट ) के छोटे भाई व युवा निलेश सन्नी मिश्रा के पिता थे उनका मार्गदर्शन सदैव समाज को मिलता था वहीं युवा तुर्क लक्की बाजपेयी का भी समाज के लिए सदैव सक्रिय रहते थे कान्यकुब्ज समाज रायगढ़ के वरिष्ठ सदस्य सुधीश बाजपेई,रमेश शुक्ला कमलकांत दीक्षित, राजा शुक्ला,राजेश शुक्ला,अनिल बाजपेयी,मंजुल दीक्षित,सुनिश त्रिवेदी,राजेंद्र दीक्षित,प्रशांत मिश्रा,जयप्रकाश पांडे,दयानंद अवस्थी,विमल त्रिवेदी,राजा चौबे, परितोष शुक्ला,विनय शुक्ला आदि समाज के लोगों ने मिश्रा व बाजपेयी परिवार के इस दुख की घड़ी में गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और समाज इस दुख की बेला मैं सदैव इन परिवारों के साथ है।