सारंगढ़-बिलाईगढ़। कार्यालय कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ के अधीन कार्यरत अधिकारियों (आईएएस प्रखर चंद्राकर, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू) के विगत माह में स्थानांतरण होने, डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा और मधु गबेल का ट्रेनिंग के बाद वापसी और डिप्टी कलेक्टर प्रफुल्ल रजक और उमेश कुमार साहू के नवीन पदस्थापना के बाद, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, श्रवण कुमार टंडन, सीईओ इंद्रजीत बर्मन आदि के मध्य कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने जिला मुख्यालय के कार्यों को संपादित करने के लिए कार्य विभाजन किया है। अन्य समस्त विषय, मामलों जो किसी भी अधिकारी को आबंटित नहीं हुआ है वो कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा संपादित किया जाएगा। जिन मामलों में कलेक्टर के व्यक्तिगत पद अधिकार प्रत्यायोजित हैं, वे सभी नस्तियां कलेक्टर को प्रस्तुत होंगी। राज्य शासन, वरिष्ठ कार्यालय व उच्चाधिकारियों को अभिमत भेजे जाने वाले समस्त पत्र कलेक्टर के माध्यम से ही भेजे जाएंगे। सभी कार्यालयों, शाखाओं के स्थानांतरण, अनुशासनात्मक कार्यवाही, पदस्थापना, शासन एवं उच्चाधिकारियों को भेजे जाने वाले अर्ध्दशासकीय पत्र, नीतिगत मामलों एवं वरिष्ठ कार्यालयों को अभिमत भेजे जाने वाले महत्वपूर्ण विषयों की नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से कलेक्टर को प्रस्तुत की जाएगी। प्रभारी अधिकारी, समय-समय पर अपने प्रभार के शाखाओं का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अधोहस्ताक्षरकर्ता को अवगत करायेंगें। जिला मुख्यालय में पदस्थ अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर की अनुपस्थिति, अनुलब्धता की दशा में लिंक अफिसर की व्यवस्था की गई है। यदि लिंक आफिसर मुख्यालय में उपस्थित न होने की दशा में मुख्यालय में उपलब्ध अधिकारी द्वारा कार्य संपादित करेंगे।
प्रकाश कुमार सर्वे (भा.प्र.से.) अपर कलेक्टर को न्यायालयीन कार्य अंतर्गत नगरीय निकाय (नगर पालिका अधिनियम से संबंधित जिले के समस्त प्रकरण) ग्राम पंचायत (पंचायत अधिनियम से संबंधित समस्त प्रकरण) के साथ साथ प्रभारी शाखा अधिकारी के रूप में उप जिला निवार्चन अधिकारी (सामान्य निर्वाचन/मण्डी निर्वाचन), अधीक्षक, सहायक अधीक्षक (सामान्य/राजस्व), राजस्व मोहर्रिर, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, ट्रस्ट, भू-अभिलेख, जन सूचना अपीलीय अधिकारी, को वरिष्ठ लिपिक, भू-अर्जन, स्वामित्व योजना, राजस्व लेखापाल, शिकायत, पासपोर्ट, विभागीय जांच अधिकारी, जिला जाति प्रमाण पत्र नोडल अधिकारी, सडक़ दुर्घटना (ज्ञात वाहन/अज्ञात वाहन)। भू-अभिलेख शाखा जिला कार्यालय सारंगढ़-बिलाईगढ़ के समस्त देयको पर हस्ताक्षर एवं आहरण एवं संवितरण (एस.आर.125 के अंतर्गत), भू-अभिलेख स्थापना अन्तर्गत छ.ग.वित्तीय संहिता के नियम 100 के अन्तर्गत रुपये 20,000/- तक संबंधित शाखाओ के आवर्ती व्यय के स्वीकृति के अधिकार, शासन के नियमों व निर्देशों के अनुरूप जिला कार्यालय भू-अभिलेख स्थापना के दूरभाष विद्युत पीओएल एवं वाहन मरम्मत के देयको के स्वीकृति, विभिन्न आयोग से प्राप्त पत्रों पर त्वरित कार्यवाही हेतु नोडल अधिकारी, विभिन्न बैठकों की जानकारी एकत्रित कर समय पर तैयार कराना, जिला विभागीय जांच अधिकारी, जिला पुरातत्व, संस्कृति एवं पर्यटन, अधिक अन्न उपजाऊ लिपिक (अ.अ.उ.लि.), सोलेशियम फंड, सत्यप्रतिलिपि एवं सत्यापन, शपथ पत्र का सत्यापन, कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौपे गये कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन शामिल है।
इसी प्रकार अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे को विभिन्न विभागों के मध्य समन्वय कार्य सौंपा गया है जिनमें आदिवासी विकास, शिक्षा, जिला योजना एवं सांख्यिकी, जिला परिवहन (आरटीओ), जिला कोषालय, खाद्य, जिला जनगणना अधिकारी,बीज निगम, सीसीबी, जनसंपर्क, दूरसंचार, वन, बीज निगम विभाग, वन अधिकार मान्यता पत्र, पर्यावरण, राज्योत्सव, नगर तथा ग्राम निवेश, मासिक बैठक, प्रभारी सचिव, मुख्यमंत्री बैठक एवं समस्त बैठक की जानकारी तैयार करना शामिल है। भू-अभिलेख शाखा के अधीन निम्न कार्य शामिल है, जिसमें भू-अभिलेख, परिवर्तित, आबादी, भू-अभिलेख, कम्प्यूटरीकरण, राष्ट्रीयकृत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, ई-कोर्ट, नजूल नवकरण, लोकसभा एव विधानसभा प्रश्नों के प्रतिउत्तर, गिरदावरी, जिओरिफ्रेंसिंग, जिला स्तरीय सीमांकन, मार्डन रिकार्ड रूम, त्रुटि संबंधी सुधार प्रतिवेदन, किसान किताब की उपलब्धता एवं वितरण शामिल है। अपर कलेक्टर, श्रवण कुमार टण्डन को न्यायालयीन कार्य अंतर्गत अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सम्पूर्ण जिला), जिले के खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के समस्त प्रकरण, छ.ग.भू-राजस्व संहिता के तहत् जिले के बिलाईगढ़ अनुविभाग से संबंधित अपील, पुनरीक्षण, पुर्नविलोकन के प्रकरणों का निराकरण, हिन्दू विवाह अधिनियम के अधीन अधिकारी एवं विशेष विवाह अधिकारी, किराया औचित्य निर्धारण, शोध क्षमता प्रमाण-पत्र जारी करना, ऋण भारमुक्त प्रमाण-पत्र जारी करना कार्य सौंपा गया है।
इसी प्रकार प्रभारी शाखा अधिकारी के रूप में वित्त-स्थापना, लेखा, सांख्यिकी लिपिक, चिटफण्ड, अल्प बचत, शासकीय आवास गृह आबंटन, यातायात, जिला सडक़ सुरक्षा, भाडा नियंत्रक, मुख्यमंत्री सहायता कोष, अनुदान राशि के चेक में हस्ताक्षर हेतु नोडल अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन), लोकसभा, राज्यसभा, विधान सभा के उत्तर समय पर भिजवाना (नोडल अधिकारी), विभिन्न आयोग एवं अन्य आयोग से प्राप्त पत्रों पर त्वरित कार्यवाही हेतु नोडल अधिकारी, कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौपे गये कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन कार्य भी शामिल है।
इसके साथ साथ अपर कलेक्टर टंडन को वित्त-स्थापना लेखा शाखा के समस्त देयकों पर हस्ताक्षर एवं आहरण एवं संवितरण (एस.आर.125 के अन्तर्गत), शासकीय कर्मचारियों केलिए उत्तराधिकार, संरक्षण प्रमाण-पत्र जारी करना, शासन के नियमों व निर्देशों के अनुरुप जिला कार्यालय वित्त स्थापना के दूरभाष, विद्युत, पीओएल एवं वाहन मरम्मत देयकों को स्वीकृति, वित्त- स्थापना अन्तर्गत छ.ग. वित्तीय संहिता के नियम 100 के अन्तर्गत रुपये 20,000/-तक संबंधित शाखाओ के आवर्ती व्यय के स्वीकृति के अधिकार। छ.ग. नगरीय क्षेत्रों में भूमिहीन व्यक्ति (पट्टाधृति अधिकारों का प्रदाय किया जाना) अधिनियम, 1984 एवं 1998 के तहत् पट्टा धारकों का सर्वे, व्यवस्थापन, फ्रीज-होल्ड करने के लिए सारंगढ नगर पालिका क्षेत्र हेतु प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। अपर कलेक्टर टंडन को जिला पंजीयक, उप पंजीयक सहकारी संस्थायें, छ.ग.रा.विद्युत मण्डल, होमगार्ड विभागों के मध्य समन्वय कार्य भी सौंपा गया है। इन्द्रजीत बर्मन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत को विभिन्न विभागों के मध्य समन्वय कार्य सौंपा गया है जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि, पशुपालन, स्वच्छ भारत मिशन अभियान, प्रभारी अधिकारी सांसद, विधायक, आदर्श ग्राम प्रभारी अधिकारी धरती आभा उत्कर्ष अभियान, समग्र शिक्षा विकास, अटल डिजिटल पोर्टल, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, अग्रणी बैंक, मत्स्यपालन, उद्यानिकी, खादी ग्रामोद्योग, रेशम विभाग, कौशल विकास, लाइवलीहुड कॉलेज, आयुष्मान एवं आयुष्मान वय वंदना कार्ड नोडल अधिकारी के साथ साथ कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौपे गये कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन शामिल है।
डॉ. वर्षा बंसल डिप्टी कलेक्टर को अनुविभागीय अधिकारी (रा) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी सारंगढ़ के साथ साथ छ.ग. भाड़ा नियंत्रण अधिकारी, जिला सत्कार अधिकारी, डीएमएफ, सीएसआर, लायसेंस, माननीय मुख्यमंत्री घोषणा शाखा का प्रभारी अधिकारी का कार्य सौंपा गया है। इसके अलावा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौपे गये कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन भी शामिल है।
प्रफुल्ल रजक, डिप्टी कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी (रा) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी बिलाईगढ़ के साथ साथ, छ.ग. भाड़ा नियंत्रण अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र का कार्य दिया गया है। इसके अलावा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौपे गये कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन भी उनके कार्य में शामिल है।
डिप्टी कलेक्टर उमेश कुमार साहू को प्रभारी शाखा अधिकारी के रूप में नजूल अधिकारी सारंगढ-बिलाईगढ़, नजूल जांच, जिला नजरात शाखा, प्रपत्र एवं लेखन सामग्री, आवक जावक का कार्य सौंपा गया है। इसके अलावा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौपे गये कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन भी शामिल है। विभिन्न विभागों स्वास्थ्य, जिला अस्पताल, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, फुड एंड ड्रग्स, अन्त्याव्यवसायी, क्रेडा, रोजगार, आबकारी विभाग, लोक निर्माण,(भ/स), सेतु निर्माण, सीजीएमएस, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना, जल संसाधन, उद्योग, छ.ग. गृह निर्माण मण्डल विभाग के मध्य समन्वय कार्य भी शामिल है।
डिप्टी कलेक्टर मधु गभेल को प्रभारी शाखा अधिकारी के रूप में समय-सीमा अंतर्गत प्राप्त पत्रों का निराकरण हेतु नोडल अधिकारी, पी.जी.पोर्टल, मुख्यमंत्री जनदर्शन, रीडर, प्रतिलिपि, जिला जनसूचना अधिकारी, स्टेनो, राहत व बाढ़ एवं आपदा नियंत्रण, लोक सेवा केन्द्र, लोक सेवा गारंटी, राजस्व अभिलेख कोष्ठ का कार्य सौंपा गया है। इसके अलावा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौपे गये कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन भी शामिल है। इनको खनिज विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल जीवन मिशन के मध्य समन्वय कार्य भी सौंपा गया है।
डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा को प्रभारी शाखा अधिकारी के रूप में जिले में आयोजित समस्त परीक्षा के नोडल अधिकारी, ई-गवर्नेंस सोसाईटी, ईडीएम, वीडियो कॉन्फ्रेंस, चिप्स, पुरातत्व, संग्रहालय, उच्च शिक्षा, माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय निवास, सचिवालय व राजभवन तथा माननीय सांसदो, विधायकों से प्राप्त पत्रों के मांनिटरिंग, विभिन्न संगठनों, सघों के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्री गणों अथवा शासन को संबोधित ज्ञापन प्राप्त, सहायक जिला सत्कार अधिकारी, पेपर कटिंग, जनसमस्या निवारण शिविर, जनसंवाद, कलेक्टर जनदर्शन शामिल है। इसके अलावा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौपे गये कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन भी शामिल है। इनको आयुष विभाग, समाज कल्याण, प्रशासकीय एवं वित्तीय, महिला एवं बाल विकास, खेल अधिकारी (प्रभारी खेल अधिकारी) खेल युवा एवं कल्याण और श्रम विभाग के मध्य समन्वय कार्य भी सौंपा गया है।
कलेक्टर कन्नौजे ने अधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन
