रायगढ़। शहर के सुप्रसिद्ध लक्ष्मण संगीत महाविद्यालय के कलागुरु स्व वेदमणि सिंह के शिष्यों व शिष्याओं ने विगत दिवस दीपावली के पुनीत अवसर पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री व जनप्रिय रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।वहीं लक्ष्मण संगीत महाविद्यालय की प्राचार्या व कलागुरु वेदमणि सिंह की सुपुत्री श्रीमती गीता देवी ने बताया कि रायगढ़ के महान संगीत पुरोधा स्व वेदमणि सिंह ‘बेदम’ की पावन स्मृति में रायगढ़ में तीन दिवसीय अखिल भारतीय वेद कला महोत्सव आयोजन कराने का ज्ञापन सौंपकर मांग भी किए हैं ताकि राज्य के नवोदित संगीत कला के छात्र-छात्राओं को अपनी कला का प्रदर्शन करने का सुअवसर इस मंच के माध्यम से मिले। वहीं इस कार्यक्रम में शास्त्रीय सुगम संगीत, गायन वादन, नृत्य तीनों विधाओ का समावेश रहेगा ताकि संगीत कला मनीष की संगीत तपस्या का आलोक पूरे राज्य में आलोकित होगी। यही कला गुरु स्व वेदमणि सिंह बेदम के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मांग के लिए हर संभव प्रयास के लिए आश्वस्त किए। ज्ञापन के अवसर पर प्राचार्या श्रीमती गीता पटेल, विनोद सिंह गौतम व अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।