रायगढ़। रविवार को सुबह पिकअप में मवेशियों को भरकर जंगल के रास्ते जा रहे थे, इस दौरान ढोढीनार के पास अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई, जिससे पुलिस ने पिकअप में भरे आठ मवेशियों को सुरिक्षत निकाला गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह करीब 8.30 बजे लैलूंगा पुलिस को ग्राम बिरसिंघा के कोटवार ने सूचना दिया कि ढोढ़ीनार जंगल के मेन रोड पर एक पिकअप पलट गया है। इससे पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां प्लास्टिक से ढंका हुआ पिकअप पलटा था, इस दौरान पुलिस ने पन्नी हटा कर जांच किया तो उसके अंदर आठ नग गौवंश थे, जो भूखे-प्यासे होने के कारण उनकी हालत दयनिय हो गई थी। ऐसे में पुलिस टीम ने तत्काल ग्रामीणों की मदद से सभी मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें पानी पिलाते हुए देखभाल की व्यवस्था की। वहीं प्राथमिक जांच में पता चला कि अज्ञात आरोपी पिकअप में गौवंशों को क्रुरता पूर्वक भरकर अवैध परिवहन कर रहा था। जिससे सभी गौवंशों को ग्राम पंचायत बिरसिंघा के गोठान में रखवाया गया है।
साथ ही वाहन चालक सहित संबंधित आरोपियों के विरुद्ध धारा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं 11 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पिकअप को जब्त करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ढोढ़ीनार जंगल मार्ग पर मवेशियों से भरा पिकअप पलटा
आठ गौवंश को सुरक्षित निकाला गया



