सारंगढ़ बिलाईगढ़। लोकतंत्र का पर्व देश का गर्व को मजबूत बनाने के लिए सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला विकासखंड के संजय चौहान ने एक नवाचार किया है। इस नवाचार में उन्होंने मतदान दिवस पर अपने मंडप की पहली हल्दी रस्म की शुरुआत देवगांव मतदान केंद्र के चुनई मड़वा से की। इस हल्दी रस्म को परंपरा अनुसार पूरा करने में दो महिलाओं ने मंडप में साथ दिया। उल्लेखनीय है कि इस मतदान केंद्र देवगांव को विवाह की थीम पर सजाया गया था, जहां वास्तविक दूल्हा ने विवाह का पहला हल्दी रस्म किया।
बरमकेला के ग्राम देवगांव मे मंगलवार मतदान के दौरान एक दुल्हे ने मतदान केंद्र मे वोटिंग करने से पहले दूल्हे को हल्दी चढ़ाया गया, इसके बाद उसने मतदान किया चुनाई मंडप के जरिए प्रशासन ने वोटर का संदेश पहुंचा की देशवासियों के लिए मतदान सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है इस साल लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत बढ़ाने देशवासियों के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इस साल लोकसभा चुनाव में मतदान को शत प्रतिशत बढ़ाने और शत प्रतिशत लोगों को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किया। इस कड़ी में बरमकेला के देवगांव में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था बल्कि वहां एक चुनाई मंडप भी बनाया गया था मंगलवार को देवगांव के युवा संजय चौहान के शादी शुरू होने वाली थी और उसका मंडप सजाने वाला था ऐसे में जब इसकी जानकारी पोलिंग बूथ के अधिकारियों को लगी तो उन्होंने मतदान से पहले संजय चौहान का चुनाव मंडप में हल्दी के रसम आदा कराई उसके बाद उसने मतदान किया इसमें दूल्हे के परिजन भी शामिल हुए और पूरे रीति रिवाज के साथ किया गया, हालांकि शाम को घर मे फिर रस्म की जाएगी मगर चुनाई मंडप के जरिए प्रशासन ने लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की कि देश के युवाओं के लिए शादी ब्याह से भी जरूरी है पहले मतदान करना और इसी उद्देश्य को लेकर बरमकेला के देवगांव में पोलिंग बूथ में चुनाई मंडप सजाया गया था। संजय चौहान ने बताया कि आज 7 मई को चुनाई मड़वा में मेरा शादी किया गया और मेरा असली भी शादी का मड़वा है और मुझे बहुत खुशी हुई और आज मेरा स्वागत किया गया बहुत अच्छा लगा। इस अवसर पर ललित नायक कुजं बिहारी पटेल सहित ग्रामीण जन एवं मितानिन सुरोति चौहान,निर्माला चौहान,विहान सक्रिय महिला मीरा मिरी, पशु सखी मीना साव,कृषि मित्र सुकांती सिदार उपस्थित रहे।
नवाचार : संजय चौहान ने चुनई मड़वा से हल्दी रस्म का शुरुआत किया
