सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के कार्यों का समय सीमा की बैठक लिया। बैठक में कलेक्टर श्री साहू ने सर्वप्रथम जिले के अधिकारियों से परिचय लिया। श्री साहू ने ऐसे अधिकारियों, जो जिले के प्रभार पर हैं या मातृ जिला रायगढ़ या बलौदाबाजार भाटापारा दोनों के प्रभारी हैं, को पुन: परिचय व विभागीय सेटअप के संबंध में जानकारी लिया। कलेक्टर ने जिले के सभी विभागों के राज्य स्तर में स्थिति, विभागीय कार्यों और उनके प्रगति रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानकारी लिया। श्री साहू ने सभी अधिकारियों को कहा कि – किसी भी प्रकार के प्राप्त आवेदन या शिकायत निरस्त करने के पूर्व उस आवेदक को निरस्त करने की सूचना और निरस्त करने के कारण, नियम आदि का उल्लेख करें। साथ ही उसका निराकरण कैसे होगा, उसकी भी जानकारी उपलब्ध कराएं। श्री साहू ने सीएमएच ओ डॉ. एफआर. निराला से स्वास्थ्य विभाग के बारे में जानकारी लिया। कलेक्टर श्री साहू ने सभी राजस्व अधिकारियों को सरकारी भूमि का शीघ्र सीमांकन करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्री साहू ने जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री बृजेन्द्र ठाकुर से महतारी वंदन योजना से प्राप्त रिपोर्ट के संबंध में जानकारी लिया। कलेक्टर श्री साहू ने सभी रा. अधिकारियों को कहा कि – वे अपने से संबंधित पटवारियों से ऑनलाइन रिकार्ड और पटवारी के दस्तावेज दोनों का मिलान करके रिपोर्ट दें।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, एसडीएम वासु जैन, डॉ. स्निग्धा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर बी.एक्का सहित जिले के अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में जिला रोजगार अधिकारी के जानकारी दिया कि अग्निवीरों की भर्ती की जा रही है, जिसका ऑन लाइन फॉर्म भारतीय सेना की वेबसाइट 222. द्भशद्बठ्ठद्बठ्ठस्रद्बड्डठ्ठड्डह्म्द्व4.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर उपलब्ध है। अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन 8 वीं एवं 10वीं पास, महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्म गुरू, नर्सिंग सहयोगी और हवलदार एसएसी. के पदों के लिए जारी की गई है। सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 मार्च 2024 तक खुली रहेगी।
कलेक्टर साहू ने प्रदान किया ट्राइसाइकिल, युवराज का स्कूल जाना अब हुआ आसान
सारंगढ़। कलेक्टर धर्मेश साहू ने दिव्यांग युवराज निराला को ट्राइसाइकिल प्रदान किया गया। ग्राम छोटे खैरा, विकासखंड सारंगढ़ के निवासी 16 वर्षीय युवराज निराला पिता नर्बदा निराला जो 60त्न दिव्यांग हैं, को कलेक्टर के समक्ष ट्राइ साइकिल की माँग लेकर आए हुए थे। जिस पर कार्यवाही करते हुए ही तत्काल उन्हें समाज कल्याण विभाग द्वारा नई ट्राइ साइकिल प्रदान की गई। कलेक्टर ने युवराज को पुष्पगुच्छ प्रदान करते हुए ट्राइसाइकिल चलाने के लिए कहा।युवराज ने ट्राइसाइकिल चलाकर दिखाया, कलेक्टर श्री साहू को आश्वस्त किया कि – ट्राइसाइकिल से अब स्कूल आने-जाने में आसानी होगी और अब वे दोगुने उत्साह से अपनी पढ़ाई शुरू करने वाले हैं। कलेक्टर ने युवराज को शुभकामनाएं दिए। युवराज एवं उनके पिता ने कलेक्टर का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी विनय तिवारी, समाज शिक्षा संगठक सुरेश राठिया, जगजीवन जांगड़े एवं जिला आयुष अधिकारी उपस्थित थे।
अधिकारीगण किसी भी आवेदन का निरस्त होने का कारण आवेदक को बताएं : कलेक्टर
