जशपुरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में पशु तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी है, इसी क्रम में पुलिस के द्वारा कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम मायली में एक स्कॉर्पियो वाहन से फिर 05 नग गौ वंशों को मुक्त कराने में सफलता मिली है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि कि दिनांक 16.09.25 को एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक ष्टत्र 13ष्ट 1151 में गौ वंशों को लेकर कुनकुरी की ओर से झारखंड ले जाने वाले हैं, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देश पर पुलिस के द्वारा संदिग्ध स्कार्पियो को पकडऩे हेतु, उसके भागने के संभावित रास्तों पर नाकाबंदी की गई थी, व नाकाबंदी के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा संदिग्ध स्कार्पियो को ट्रेस कर उसका लगभग पांच किलोमीटर तक पीछा किया गया , इसी दौरान रात्रि करीबन 02.00 बजे, ग्राम मायली के पास पुलिस को पीछा करते व नाकेबंदी करते देख, संदिग्ध तस्करों के द्वारा अपनी स्कॉर्पियो वाहन को तेजी से भगाते हुए, मायली पत्थर खदान रोड की ओर ले जाया गया, व स्कॉर्पियो वाहन को छोड़ कर रात्रि का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। पुलिस के टीम ने जब जब मायली के पत्थर खदान रोड पर जाकर देखा तो वहां पर संदिग्ध सफेद रंग की स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक ष्टत्र-13ष्ट-1151 खड़ी थी, जिसमें कोई व्यक्ति नहीं था, पुलिस ने जब स्कॉर्पियो वाहन को चेक किया, उसके पीछे की सीट को निकाल कर 05 नग गौ वंशों को रस्सी से बांधकर, बेरहमी पूर्वक ठूंस ठूंस कर भरा गया था। पुलिस के द्वारा सभी 05 नग गौ वंशों को सकुशल बरामद कर, उनका पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है। व फरार आरोपियों के संबंध में आस पास के ग्रामों में पता साजी की जा रही है। व गाड़ी नंबर के संबंध पुलिस की जांच जारी है, जिसके आधार पुलिस आरोपी तस्करों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। मामले की कार्यवाही में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश कुमार यादव, प्रधान आरक्षक दलेश्वर यादव , आरक्षक नंदलाल यादव व राज कुमार यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद निरंतर जारी है इस घटना के तहत पुलिस ने नाकाबंदी किया था, गौ वंशों को छुड़ाने व गाड़ी की जप्त करने में पुलिस की सफलता मिली है, फरार आरोपियों को गाड़ी नंबर के आधार पर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस ने फिर तस्करों के चंगुल से 5 नग गौ वंशों को कराया मुक्त
तस्कर स्कॉर्पियो वाहन में लोड कर गौ वंशों को ले जाने की एसएसपी को मिली थी सूचना
