जशपुरनगर। जिले के बगीचा थाना क्षेत्रांतर्गत हुआ था रिश्ता तय, शादी से पहले ही, शादी का झांसा देकर पीडि़ता से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर कर रहा था शादी से इंकार, पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार चौकी सोनक्यारी क्षेत्रांतर्गत एक पीडि़ता ने 8 अगस्त को चौकी सोनक्यारी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत आरोपी अंकित किस्पोट्टा से फरवरी 2025 में पीडि़ता के साथ शादी हेतु रिश्ता तय हुआ था, इस दौरान आरोपी अंकित किस्पोट्टा का पीडि़ता के घर आना जाना होता था। दिनांक 30..03.25 को आरोपी अंकित पीडि़ता के घर आया और पीडि़ता के माता पिता से पूछकर पीडि़ता को मोटर साइकल में बैठा कर, बगीचा क्षेत्रांतर्गत अपने गांव ले गया व उसी रात्रि को उनके परिवार के साथ खाना खाने के बाद आरोपी अंकित, पीडि़ता को सोने हेतु अपने कमरे में ले गया और शादी तो होने ही वाला है कहकर, पीडि़ता के मना करने के बावजूद शादी के पूर्व ही पीडि़ता के साथ दुष्कर्म किया। फिर दूसरे दिन पीडि़ता को चौकी सोन क्यारी क्षेत्रांतर्गत पीडि़ता के घर में छोड़ दिया,तब से लेकर दिनांक 11.06.25 तक आरोपी अंकित हर सप्ताह में दो बार पीडि़ता के घर आता था व शादी का झांसा देते हुए दुष्कर्म करता था। पीडि़ता जब 04 माह की गर्भवती हो गई, तब आरोपी अंकित किस्पोट्टा शादी करने से इनकार कर रहा है।
पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी अंकित किस्पोट्टा के विरुद्ध चौकी सोनक्यारी में बिना नंबरी अपराध क्रमांक 0/25 व बी एन एस की धारा 64 ( 2)(द्व) के तहत एफ.आई.आर दर्ज.कर घटना स्थल थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत होने से थाना बगीचा में अपराध क्रमांक 162/25 दर्ज कर जांच विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी अंकित किस्पोट्टा, घटना दिनांक से ही फरार है, पुलिस के द्वारा उसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी, जिसके लिए पुलिस की मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था, साथ ही पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि आरोपी अंकित किस्पोट्टा रायपुर में है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा थाना बगीचा से पुलिस टीम गठित कर दो बार, आरोपी को पकडऩे के लिए रायपुर भेजा गया था, परंतु आरोपी अंकित किस्पोट्टा इतना शातिर था कि, दोनो बार वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। परंतु पुलिस लगातार आरोपी अंकित किस्पोट्टा को ट्रेस कर रही थी, इसी दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी अंकित किस्पोट्टा, रायपुर के रेलवे स्टेशन में है, व कहीं भागने के फिराक में है, परंतु इस बार जशपुर पुलिस की टीम को, जी आर पी पुलिस रायपुर के सहयोग से आरोपीअंकित किस्पोट्टा को रेलवे स्टेशन में घेरा बंदी कर पकडऩे में सफलता मिली। पुलिस के द्वारा फरार आरोपी अंकित किस्पोट्टा को हिरासत में लेकर वापस लाया गया।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी अंकित किस्पोट्टा के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक संतलाल आयाम, सहायक उप निरीक्षक बैजन्ती किंडो, आरक्षक मुकेश पांडे, रमेश गृही व नगर सैनिक बलि राम रवि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि बगीचा क्षेत्रांतर्गत एक दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को रायपुर से लाकर, गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। महिला संबंधी अपराध को लेकर जशपुर पुलिस अत्यंत संवेदनशील है, ऐसे अपराध में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा।
दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने रायपुर से किया गिरफ्तार
दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने रायपुर से किया गिरफ्तार
